January 28, 2026

भागवत कथाः श्रीकृष्ण-बलराम द्वारा वत्सासुर का उद्धार

वृन्दावन में स्वयं भगवान ने अवतार लिया तो धरती ने वृंदावन का भरपूर शृंगार किया.
krishna balram
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

वृन्दावन में स्वयं भगवान ने अवतार लिया तो धरती ने वृंदावन का भरपूर शृंगार किया. प्रकृति का वैभव अलौकिक लगता था. सभी देवों ने अवतार लेकर वृंदावन के शृंगार में रौनक लगा दी.

किसी देवता ने पेड़-पौधे का रूप लिया तो किसी ने पशु का तो कोई पक्षी बना. बालकृष्ण जब गाएं चराने निकलते तो सभी देवता झूमक-झूमकर उनका स्वागत करते. तरह-तरह के पक्षी मधुर स्वरों से वातावरण को गुंजित कर रहे थे.

एक ओर गोवर्धन पर्वत, दूसरी ओर यमुना बह रह थी. बालकृष्ण प्रातः ग्वाल-बालों के साथ गायों को चराने वन में निकल जाते और आपस में तरह-तरह के खेल खेलते.

रोज की तरह ग्वाल-बालों के साथ श्रीकृष्ण गायें चराने निकले. दोपहर होने वाली थी. भगवान श्रीकृष्ण कदंब के वृक्ष के नीचे ग्वाल-बालों के साथ खेल रहे थे. चारों ओर सन्नाटा था. सहसा कन्हैया की दृष्टि उनके झुंड के बछ्ड़ों की ओर गई.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

See also  भागवत कथाः द्रोण-धरा ने ब्रह्मा से मांगा श्रीहरि के पुत्रवत प्रेम का वरदान, नंद-यशोदा के घर आए घनश्याम
Share: