हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]

पीठ पर तिलः

पीठ पर तिल हो तो जातक भौतिकवादी, महत्वाकांक्षी एवं रोमांटिक हो सकता है. वह भ्रमणशील भी हो सकता है. उसका जीवन मस्ती में बीतता है.

ऐसे लोग धनोपार्जन भी खूब करते हैं और खर्च भी खुलकर करते हैं. वायु तत्व प्रधान होने के कारण इनके पास पैसा टिकता नहीं है परंतु उन्हें किसी चीज की बहुत परवाह कभी नहीं होती.

उनके जीवन के अंदाज से अन्य लोगों में ईर्ष्या हो सकती है. वे उन्मुक्त पक्षियों जैसे होते हैं.

पेट पर तिलः

पेट पर तिल हो तो व्यक्ति खाने-पीने का बड़ा शौकीन होता है. ऐसा व्यक्ति भोजन का शौकीन व मिष्ठान्न प्रेमी होता है पर उसे दूसरों को खिलाने की इच्छा कम रहती है. स्वभाव में कंजूसी आ जाती है.

घुटनों पर तिलः

यदि किसी जातक के दाहिने घुटने पर तिल हो तो उस जातक का गृहस्थ जीवन सुखमय रहता है. पति-पत्नी के बीच सामंजस्य का भाव रहता है.

बायें घुटने पर तिल हो तो उसका दांपत्य जीवन दुखमय होता है. छोटी-छोटी बात पर भी झगड़े हो सकते हैं और मामूली बात विवाद का रूप ले लेती है.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here