[sc:fb]
जो लोग त्वचा, आंख की परेशानी, हड्डियों और जोड़ों की परेशानी से पीड़ित हैं या पिता-पुत्र के मध्य संबंधों में मधुरता नहीं है तो इस व्रत को करना चाहिए. इससे लाभ होता है.
पुत्र के स्वास्थ्य से पीड़ित माताओं को यह व्रत अवश्य करना चाहिए. सूर्यदेव की कृपा से पुत्र की प्राप्ति में आने वाली बाधा मिटती है. पुत्र के ऊपर आए स्वास्थ्य संबंधी संकटों से रक्षा होती है और पुत्र तेजस्वी होता है.
कैसे करें आराधनाः
सूर्योदय से पूर्व किसी जलाशय, नदी, सरोवर या अगर ये उपलब्ध न हों तो घर में ही स्नान करके उगते हुए सूर्य को जल देना चाहिए.
सूर्यदेव को दिए जाने वाले जल में लाल फूल, लाल चंदन या रोली गुड़ मिला लें.
कर्पूर, धूप, लालपुष्प आदि से भगवान सूर्य का पूजन करें. दीपदान करें. अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीबों को दान करें एवं भूखों को भोजन कराएं.
आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ विशेष फलदायक होता है.
नमक का त्याग करें. सूर्यास्त के पश्चात शुद्ध मीठा भोजन ग्रहण कर सकते हैं.
धर्म प्रचार के इस मिशन से जुड़िए. नीचे एप्प का लिंक है उसे क्लिक करके एक बार एप्प को डाउनलोड जरूर करें और देखें. नहीं पसंद आए तो डिलिट कर देना पर बिना देखे किसी चीज का मूल्यांकन हो सकता है क्या!!
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प. लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें-
अंजाने में भी शनि के अपमान से हो जाता है नुकसान, राजा विक्रमादित्य पर टूटे कैसे-कैसे पहाड़
श्रीराम के दरबार में ये कैसा दंड
हिरणी के शाप से बाघ बन गए राजा प्रभंजन, नंदा के उपदेश से हुई शापमुक्ति