हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
बुढ़िया बोली- पथिक तो दो हैं एक सूरज और एक चन्द्रमा। तुम कौन से पथिक हो?
अब भोज को लगा कि बात ऐसे बनेगी नहीं. वह बोले हम तो राजा हैं।
राजा तो दो हैं एक इन्द्र और एक यमराज। तुम कौन से राजा हो- बुढ़िया बोली।
माता हम तो क्षमतावान हैं-माघ बोला।
क्षमतावान तो दो हैं- एक पृथ्वी और दूसरी स्त्री। भाई तुम कौन हो बुढ़िया बोली?
हम तो साधु हैं- राजा भोज ने कहा।
साधु तो दो हैं- एक तो शनि और दूसरा सन्तोष। भाई तुम कौन हो बुढ़िया ने पूछा?
माता, हम तो परदेसी हैं- दोनों साथ-साथ बोले।
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.