Screenshot_1
प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से save कर लें। फिर SEND लिखकर हमें उस नंबर पर whatsapp कर दें।
जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना whatsapp से मिलने लगेगी।
ब्रह्माजी को सृष्टि रचना का भार मिला था सो वह रचनाकर्म में जुट गए लेकिन उन्होंने संहार की कोई व्यवस्था नहीं की. ब्रह्माजी के कारण संसार में प्राणी तो आते थे लेकिन जा नहीं सकते थे क्योंकि मृत्यु जैसी कोई चीज नहीं थी.

इस कारण जल्द ही संपूर्ण पृथ्वी प्राणियों से भर गई. यह देख ब्रह्माजी चिंतित हो गए. जीवों का संतुलन बनाए रखने के लिए जरूरी था कि संहार भी हो, लेकिन कैसे हो, यह समझ में नहीं आ रहा था.

चिंता क्रोध में बदल गई और ब्रह्मा के अंगों से प्रचंड अग्नि निकलने लगी जिसमें प्राणी भस्म होने लगे. अचानक आई आपदा से चारों तरफ त्राहि-त्राहि मच गई. राक्षसों के अधिपति स्थाणु रूद्र ब्रह्मा के पास आए.

स्थाणु ने स्मरण कराया- यह सृष्टि आपने बड़े लगन और परिश्रम से बनाई. अब इसे स्वयं क्यों भस्म कर रहे हैं. उनके कष्टों को देखिए, मेरी तरह आपका मन भी करुणा से भर जाएगा और यह विध्वंस नहीं कर पाएंगे.

ब्रह्माजी ने कहा- हे रूद्र मैं भी मन से ऐसा नहीं चाहता किंतु पृथ्वी पर बढ़ते भार की चिंता के कारण यह शोक है. मैंने प्राणी संतुलन का विचार किया पर मार्ग नहीं सूझता. इससे मेरा क्रोध बढ़ा है.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

4 COMMENTS

    • आपके शुभ वचनों के लिए हृदय से कोटि-कोटि आभार.
      आप नियमित पोस्ट के लिए कृपया प्रभु शरणम् से जुड़ें. ज्यादा सरलता से पोस्ट प्राप्त होंगे और हर अपडेट आपको मिलता रहेगा. हिंदुओं के लिए बहुत उपयोगी है. आप एक बार देखिए तो सही. अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा. हमें विश्वास है कि यह आपको इतना पसंद आएगा कि आपके जीवन का अंग बन जाएगा. प्रभु शरणम् ऐप्प का लिंक? https://goo.gl/tS7auA

  1. सर मैंने आपका नंबर whats app में सेव करके मैसज कार दिया है।।।आपसे अनुरोध है की हिन्दू धर्म से सम्बंधित सरे पोस्ट मैसज कर दे,क्योंकि मेरा भी यही मकसद है लोगो को एकजुट करना और उनको अपने धर्म के बारे में जानकारी देना।मैंने भी 2-3 ग्रुप बनाया है जहा मैं सबको एकत्रित करके रखता हु।।
    धन्यबाद
    मनीष कान्त
    9334441066

    • आपके शुभ वचनों के लिए हृदय से कोटि-कोटि आभार.
      आप नियमित पोस्ट के लिए कृपया प्रभु शरणम् से जुड़ें. ज्यादा सरलता से पोस्ट प्राप्त होंगे और हर अपडेट आपको मिलता रहेगा. हिंदुओं के लिए बहुत उपयोगी है. आप एक बार देखिए तो सही. अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा. हमें विश्वास है कि यह आपको इतना पसंद आएगा कि आपके जीवन का अंग बन जाएगा. प्रभु शरणम् ऐप्प का लिंक? https://goo.gl/tS7auA

Leave a Reply to TILOK jain Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here