हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
यह पाठ विवाह तक जारी रखना होगा. इसके अलावा शिवजी को प्रतिदिन जल चढ़ावें. उस जल में थोड़ी हल्दी मिला लें.
शिव मंदिर में जल चढ़ाने का विशेष लाभ है क्योंकि वहां देवी पार्वती का वास रहता है. लेकिन अगर मंदिर आस-पास में नहीं है तो शिवलिंग घर में स्थापित करके भी जल चढ़ा सकते हैं.
शादी तय होकर कट जाती हो, या बात बनते-बनते रूक जाती है तो इसका अर्थ है कि बाधा कुछ ज्यादा ही है. इसके लिए बृहस्पतिवार का व्रत करें और पुखराज धारण करें तो काफी लाभ होगा.
गुरूवार को स्नान करने के पानी में चुटकी भऱ हल्दी मिला लें और स्नान के बाद केले के वृक्ष में जल दें. इसके बाद यथासंभव ऊं बृं बृहस्पत्यै नमः मंत्र का जप कर लें.
ये सभी कुछ सबसे सरल उपाय है विवाह में आ रही बाधाएं दूर करने के लिए. यदि ये सब आजमा चुके हैं या विवाह में ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं तो तत्काल ज्योतिषीय परामर्श किसी विद्वान से लें.
प्रस्तुतकर्ताः
डॉ. नीरज त्रिवेदी,
सहायक प्रोफेसर (ज्योतिषशास्त्र), राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान.
ज्योतिषाचार्य व पीएचडी(ज्योतिष)
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें-
विवाह में आपने मांगलिक दोष का जिक्र सुना होगा. क्या है मांगलिक दोष,और दोष दूर करने के सरल उपाय
किस राशि के लड़कों के लिए किस राशि विशेष की लड़की साबित होती है ज्यादा लकी- ज्योतिषीय अनुमान
ये है वशीकरण का अचूक मंत्र: जिसको चाहें कर ले वश में
आपके हाथ की विवाह रेखाएं बता सकती हैं कि आपका दांपत्य जीवन सुखद सफल होगा या विफल