पौराणिक कथाएँ, व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, गीता ज्ञान-अमृत, श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ने के हमारा लोकप्रिय ऐप्प “प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प” डाउनलोड करें.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
[sc:fb]
शास्त्रों में मनुष्य के लिए तीन प्रकार के ऋण कहे गए हैं- देव ऋण, ऋषि ऋण एवं पितृ ऋण. पितृ ऋण को श्राद्ध करके उतारा जाना आवश्यक है. वर्ष में एक बार पितरों की मृत्यु तिथि को चल, तिल, जौ, कुश और पुष्प से श्राद्ध करके गौग्रास देकर, तीन या पंच ब्राह्मणों को भोजन करा देने मात्र से यह ऋण उतर जाता है.
पितृगण इतने ही कार्य से प्रसन्न होकर अनुकंपा करते हैं. पुत्र को चाहिए कि वह माता-पिता की मृत्यु की तिथि को दोपहर काल में जब सूर्य की किरणें पैरों पर स्पर्श करती हों, श्राद्ध तर्पण करना चाहिए.
जिस स्त्री के पुत्र न हो वह स्वयं पति का श्राद्ध तर्पण कर सकती है. श्राद्ध की महत्ता बताती एक पौराणिक कथा सुनें.
जोगे तथा भोगे दो भाई थे. दोनों अलग-अलग रहते थे. जोगे धनी था और भोगे निर्धन. दोनों में परस्पर बड़ा प्रेम था. जोगे की पत्नी को धन का अभिमान था, किंतु भोगे की पत्नी बड़ी सरल हृदय थी.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.