हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]
जब असावरी देवी की बात उन्होंने सुनी तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया पर वचनबद्ध थीं इसलिए सहन करना पड़ा.
शिवजी ने कहा- बहन असावरी कहीं यह तुम्हारी को बदमाशी तो नहीं.
शिवजी की बात सुनकर असावरी देवी हंसने लगी और जमीन पर पांव पटक दिया. पैर की दरारों में दबी देवी पार्वती बाहर आ गिरीं.
पार्वतीजी ने शिवजी से कहा- हे स्वामी! भाभी होने के नाते मेरा एक और दायित्व मुझे स्मरण हो आया. ननद को जल्दी से ससुराल भेजने की कृपा करें.
शिवजी हंसने लगे. उन्होंने ठिठोली की- क्या हुआ ननद के प्रति प्रेम बहुत शीघ्र समाप्त हो गया. कुछ दिन और आनंद लो. अभी तो ननद की लीलाएं देखी ही कहां हैं!
पार्वतीजी बोल पड़ीं- नहीं, नहीं. मुझसे बड़ी भूल हुई कि मैंने ननद की चाह की. इन्हें शीघ्र ही ससुराल भेजिए.
भगवान शिव ने अपनी माया समेटी और असावरी देवी को कैलाश से विदा कर दिया.
शिवजी बोले- पार्वती यह तो मेरी माया थी. आपमें संतुष्टि का भाव लुप्त हो रहा था. उसे दूर करने के लिए यह सब मैंने किया लेकिन इससे संसार में ननद-भाभी के बीच नोंक-झोंक की परंपरा शरू हो जाएगी.
कहते हैं इसी कारण ननद-भाभी में छोटी-बड़ी नोक-झोंक होती रहती है.
संकलन व संपादनः राजन प्रकाश
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, श्रीराम शलाका प्रश्नावली, व्रत-त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं. डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प. लिंक-
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें-
विज्ञान के जाने कितने शोध का आधार बन रही है यह पुराण कथा-गर्व करें.
शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद खाना चाहिए? स्त्री शिवलिंग स्पर्श कर सकती है?
एकादशी व्रत पूर्णतया वैज्ञानिक हैं. पढ़ें तो गर्व से सीना फूल जाएगा
सनातन के उपहास की साजिश, अंजाने में हम सब हुए शिकार.
हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. फेसबुक पेज लाइक करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा. https://www.facebook.com/PrabhuSharanam कथा पसंद आने पर हमारे फेसबुक पोस्ट से यह कथा जरुर शेयर करें.
धार्मिक चर्चा में भाग लेने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें. https://www.facebook.com/groups/prabhusharnam