[sc:fb]
कर्कः
कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा होते हैं. आप पर चंद्रमा का विशेष प्रभाव है. चंद्रमा के शुभ प्रभाव के लिए आप 10 वर्ष से कम उम्र की कन्याओं को भोजन कराएं और दक्षिणा दें. घी, चावल, दही, श्वेत चंदन, श्वेत वस्त्र, आदि सामर्थ्य अनुसार दान करें. मंदिर में शंख, मोती और चांदी दान करें. ऊं सोम सोमाय नमः का यथासंभव जप करें.
सिंहः
आपकी राशि का स्वामी सूर्य है और आप पर सूर्य का विशेष प्रभाव है. इसलिए आप रोज सूर्योदय के समय तांबे के पात्र से सूर्य को जल चढ़ाए. रविवार को नमक का प्रयोग न करें. गेहूं, गुड़, रक्तचंदन, कमलपुष्प आदि अर्पित करें. सूर्य को प्रतिदिन जल दें. सूर्य को लाल प्रिय है इसलिए जल में कुमकुम, गुड आदि मिला लें. आदित्य हृद्य स्तोत्र का पाठ कर भगवान श्रीराम ने सूर्यदेव से सहायता मांगी थी. इसके पाठ से सूर्य बहुत प्रसन्न होते हैं.
कन्याः
कन्या राशि का स्वामी बुध है. इस राशि वालों को भी बुध को प्रसन्न करने के उपाय करने चाहिए. लोगों को गले हुए मूंग गाय को खिलाना चाहिए. हरा मूंज, षटरस युक्त पदार्थ इससे आपके धर में शांति बनी रहेगी. भगवान गणपति की आपको विशेष रूप से पूजा करनी चाहिए. बुधवार को गणेशजी को दूर्वा अवश्य चढ़ावें और बुधवार से शुरू करके यथासंभव ऊं गं गणपत्यै नमः का जाप करें.
तुला, वृश्चिक और धनु राशि का उपाय अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.