[sc:fb]
सौदागर सारी बात अब समझ गया था.
अब फकीर मुस्कुराता हुआ मस्ती में चला जा रहा था और सौदागर के मन के भाव बदले हुए थे.
सौदागर को महसूस हो रहा था जैसे उसके मन का बड़ा बोझ उतरा है. वह मानसिक सुकून महसूस कर रहा है, एक अलग ही दिव्य संसार में पा रहा था खुद को.
सोच रहा था कि किन चक्करों में था वह अब तक. यह फकीर उसे पहले क्यों नहीं मिला?
ऐसे तरह-तरह के भाव आ ही रहे थे कि तभी उसके ग्राहक उसके पास आते दिखे और एक मिनट में उसका वह भाव गायब हो गया.
अब वह फिर से पुराने वाले आनंद में लौट आया था. गधों पर लदा सामान पहले से ज्यादा मुनाफे में बेच रहा था. दुखी होने की बारी फिर से फकीर की ही थी.
सौदागर के मन में आए ये भाव ही आध्यात्म का प्रभाव हैं. जब हमें फकीर के रूप में आध्यात्म और धर्म का ज्ञान मिलता है तो जीवन का मूल्य समझ में आता है. पर यह भाव टिकते नहीं तुरंत निकल जाते हैं क्योंकि हम इस चक्रव्यूह में फंसे रहने के आदी हो गए हैं.
-राजन प्रकाश
प्रभु शरणम् की सारी कहानियां Android व iOS मोबाइल एप्प पे पब्लिश होती है। इनस्टॉल करने के लिए लिंक को क्लिक करें:
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. फेसबुक पेज लाइक करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा. https://www.facebook.com/PrabhuSharanam कथा पसंद आने पर हमारे फेसबुक पोस्ट से यह कथा जरुर शेयर करें.
धार्मिक चर्चा में भाग लेने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें. https://www.facebook.com/groups/prabhusharnam
ये भी पढ़ें-
आपका आत्मविश्वास किसी कारण हिला है तो इसे पढ़ें, संभव है आत्मविश्वास से भर जाएं आप.
हनुमानजी अमर यानी चिरंजीवि कैसे हुए?
“जरा सा पाप ही तो है, इतना क्या सोचना?”
आप मांसाहार करते हों या न करते हों, इस कथा को एकबार पढ़ें जरूर