हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]
चित्रकार ने कहा- मैं अपने अनुभव से कहता हूं कि तुमने शायद किसी मुश्किल का हल पा लिया है. तुम्हारे हौसले ऐसे ही बढ़े रहें इसके लिए मैं यह तस्वीर तुम्हें भेंट करता हूं. तुम इसकी योग्य पात्र हो.
कितनी सुंदर बात है. अवसर हमारे जीवन में दस्तक देते हैं. हम उन्हें पहचान नहीं पाते. इसलिए जीवन में ऐसे मित्र और दूरदर्शी शुभचिंतक बनाइए जो आपको सही समय पर सही मार्गदर्शन दे सकें.
कुरुक्षेत्र में यदि श्रीकृष्ण न होते तो अर्जुन ने इतिहास में अमर होने का अवसर गंवा दिया होता. ऐसा नहीं है कि दोबारा युद्ध कभी होता ही नहीं क्योंकि दुर्योधन की दुष्टता उसे युद्ध के लिए किसी न किसी दिन विवश कर ही देती किसी छोटे युद्ध में दोनों में से कोई मारा ही जाता.
पर कुरुक्षेत्र के युद्ध में गांडीव का प्रयोग कर अर्जुन को धर्मरक्षक बनने का गौरव मिला.
किसी अऩ्य युद्ध में तो वह अपने सम्मान की लड़ाई लड़ता, मारता या स्वयं मर जाता. आवश्यक है कि आप श्रीकृष्ण की संगति में रहें. वीर तो भीष्म भी थे पर किस काम की वीरता!
मित्रों प्रभु शरणम् का उद्देश्य यही है. आपको नीति कथाओं, धर्म-आध्यात्म की कथाओं के माध्यम से मन की शांति देने का प्रयास करना.
आपको कथा पसंद आई?
ऐसी अनगिनत कथाओं का एक संसार है जहां आप धार्मिक-आध्यात्मिक कथाएं, जीवन को बदलने वाली प्रेरक कथाएं, रामायण-गीता, ज्योतिष और सभी प्रमुख मंत्रों को पढ़ सकते हैं उन मंत्रों के क्या लाभ हैं, उसके बारे में जान सकते हैं.
इस लाइन के नीचे प्रभु शरणम् एप्प का लिंक है. ये एक धार्मिक प्रयास है. एक बार तो इसे देखना ही चाहिए.
पौराणिक कथाएँ, व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, गीता ज्ञान-अमृत, श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ने के हमारा लोकप्रिय ऐप्प “प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प” डाउनलोड करें.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
[sc:fb]
ये भी पढ़ें-
क्या संभव है बिना मृत्यु के पुनर्जन्म!