[sc:fb]
इसके बाद इस संत का भ्रम दूर किया जाएगा. वह उस गांव में पहुंचे जहां संत पर पत्थर बरसाए गए थे.
गए तो क्या देखा कि भयंकर आंधी तूफान से सब परेशान हैं. सब की आत्मा से एक ही आवाज आ रही है. संत के साथ हमने ठीक नहीं किया. इसी कारण यह सब हो रहा है.
हम सब को एक साथ चलकर संत से क्षमा मांगना चाहिए. सभी पछता रहे थे और वे चल पड़े. खोजते हुए पहुंचे. उनकी अंतरात्मा में राम ने चोट की और बाहर की चोट प्रकृति ने दी तो तो सब संत क्षमा मांगने लगे.
संत ने कहा- हम तो रामनाम की धुन में मगन रहने वाले बस ईश्वर का मार्ग बताते हैं. तुम सब ने जो पत्थर नहीं फूल फेंके थे तभी तुम भगवान की राह पर चले आए हो. यही सच्चा प्रेम है. हम सब मिलकर ईश्वर और प्रकृति की प्रार्थना करके उन्हें शांत करें.
मेरे भगवान तेरे पथ पर हम सदा चलते रहें. प्रेम आपस में करे और सब के संग मिलकर चलें
संत की शोभा और गरिमा उनकी दयालुता में ही है. संत परमार्थी होते हैं तभी तो ईश्वर भी उनके बस में होते हैं. संत वचन न पलटे, पलट जाए ब्रह्माण्ड.
क्या आपको यह कथा पसंद आई?
ऐसी अनगिनत कथाओं का एक संसार है जहां आप धार्मिक-आध्यात्मिक कथाएं, जीवन को बदलने वाली प्रेरक कथाएं, रामायण-गीता, ज्योतिष और सभी प्रमुख मंत्रों को पढ़ सकते हैं उन मंत्रों के क्या लाभ हैं, उसके बारे में जान सकते हैं.
किसी और के कहने पर विश्वास करने से अच्छा एक बार स्वयं आजमाकर देख लिया जाए. इस लाइन के नीचे प्रभु शरणम् एप्प का लिंक है. उसे क्लिक करके एप्प को देखें फिर निर्णय़ करें. ये एक धार्मिक प्रयास है. एक बार तो इसे देखना ही चाहिए.
पौराणिक कथाएँ, व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, गीता ज्ञान-अमृत, श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ने के हमारा लोकप्रिय ऐप्प “प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प” डाउनलोड करें.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
[sc:fb]
ये भी पढ़ें-
श्रीराधाजी का रिश्ता लेकर वृषभानुजी गए थे नंदबाबा के घर?
जानिए विवाह का आठवां वचन क्या है?
यात्रा में शकुन एवं अपशकुन का विचार- प्रचलित ज्योतिषीय मान्यता