पौराणिक कथाएँ, व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, गीता ज्ञान-अमृत, श्रीराम शलाका प्रश्नावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ने के हमारा लोकप्रिय ऐप्प “प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प” डाउनलोड करें.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
हमारा फेसबुक पेज लाइक कर लें. आपको प्रभु शरणम् के पोस्ट की सूचना मिलती रहेगी. यहां शेयर करने योग्य अच्छी-अच्छी धार्मिक पोस्ट आती है जिसे आप मित्रों से शेयर कर सकते हैं. आप स्वयं देखें कितने सुंदर-सुंदर पोस्ट मिल जाएंगे शेयर को.
इस लाइन के नीचे हमारे फेसबुक पेज का लिंक है उसे क्लिक करके लाइक कर लें.
[sc:fb]
एक निःसन्तान सेठ अपने लिए उत्तराधिकारी की तलाश में था. उसने नगर में ढींढोरा पिटवाया कि उसे अपने उत्तराधिकारी की तलाश है. जो लोग इसके लिए इच्छुक हैं वे संपर्क करें.
धनवान सेठ को उत्तराधिकारी की तलाश है! सूचना ही ऐसी थी कि इसकी चाहत रखने वालों की कोई सीमा न रही. भला बैठ-बिठाए इतना धन-दौलत कौन नहीं प्राप्त करना चाहेगा.
अब प्रत्याशी इतने अधिक थे तो उचित व्यक्ति की तलाश एक मुश्किल बात थी.
यदि किसी नालायक के हाथ धन चला गया तो वह इसका नाश कर देगा. इसलिए सेठ ने उत्तराधिकारी चुनने के लिए एक परीक्षा रखने की सोची.
सेठ ने इच्छुक युवकों को बुलाया और प्रत्येक को एक बिल्ली और एक गाय दी.
उसके बाद सेठ ने कहा- एक माह में बिल्ली को इतना दूध पिलाकर तृप्त कर दो क़ि जब मैं एक माह बाद उसके समक्ष दूध रखूं तो वह दूध पीने से ही मना कर दे. उसे दूध से अरुचि हो जाए. जिसकी बिल्ली तृप्त होगी उसे मैं अपना उत्तराधिकारी बनाऊंगा.
सेठ ने सभी एक महीने बाद आने की हिदायत दी और सबको विदा कर दिया.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.