हमारा फेसबुक पेज लाईक करें. [fblike]

कुंभ और वृषभ

कुंभ राशि के लोग खुले विचारों वाले होते हैं।  वे थोड़े फ्लर्ट भी कर सकते हैं या उनके पार्टनर के साथ भी कोई थोड़ा हंसी-मजाक करता रहे तो उसे लेकर परेशान नहीं होते बल्कि उसे इन्जॉय ही करते हैं। स्वभाव से हंसमुख और हाजिरजबाव होना इनका लक्षण है।

जबकि वृषभ राशि वाले इस मामले में बड़े पॉजेसिव स्वभाव के होते हैं। उनका साथी बस उनका है। वह किसी और को देखे भी नहीं न कोई उसके करीब भी आए। वे शक्की स्वभाव के हो जाते हैं। सोच के बीच का यह फर्क इनके बीच कलह की वजह बनता है जो देखते-देखते भयावह हो जाता है। इसमें पार्टनर आपस में खुश न रहने से विवाहेतर संबंधों की ओर भी चले जाते हैं।

[irp posts=”6481″ name=”छिपकली बताएगी लाभ होगा या नुकसान”]

अगले पेज जाने, मीन और सिंह, मकर और धनु के मेल का हाल.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here