हमारा फेसबुक पेज लाईक करें. [fblike]
सिंह और वृषभः
वृषभ राशि के जातक स्थायित्व और सुरक्षित वातावरण की तलाश में रहते हैं. उन्हें जीवन में ठहराव चाहिए, सपोर्ट की जरूरत होती है। गंभीरता उन्हें भाती है। जिस काम को हाथ में लेंगे उसमें लीन होकर उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे। इधर-उधर ज्यादा नहीं भटकेंगे और न ही कोई नए प्रयोग के लिए बहुत बेचैन रहते हैं। समझ लें कि उन्हें जीवन में आनंद शांति में मिलती है।
[irp posts=”6556″ name=”लाल मिर्च के अचूट टोटके जो हर लेंगे आपके संकट”]
सिंह राशि के लोग उत्साही होते हैं। यदि किसी काम में बात ज्यादा नहीं बन रही तो उससे चिपके नहीं रहेंगे। व्यवहारिक हो जाएंगे। नई-नई चीजों में हाथ आजमाएंगे। एक जगह बात न बने तो दूसरा प्रयास करो कहीं तो बात बनेगी। यह है उनका मूल स्वभाव। उन्हें दुनिया की हर चीज चाहिए, इसलिए सिंह राशि के जातक कभी स्थायी नहीं रह पाते जबकि वृषभ राशि वाले का नेचर इससे एकदम उलट।
अलग-अलग प्राथमिकताएं और स्वभाव इन दोनों को कभी साथ नहीं रहने देता, अनबन होती है और बात बहुत ज्यादा बिगड़ सकती है। सिंह वाले को क्रोध ज्यादा आता है उसका राशि स्वामी सूर्य हैं। ऐसे दंपति के लिए सुझाव यही है कि जब सिंह राशि वाला पार्टनर क्रोधित हो तो उसके साथ बहस एकदम न करें अन्यथा वह हिंसक हो सकता है। हिंसक का अर्थ केवल यही नहीं कि हाथापाई होने लगे बल्कि जिह्वा की हिंसा भी हिंसा होती है। वह आपका अपमान कर सकता है। बहुत ज्यादा व्यंग्य करके या आपके परिजनों का मजाक उडाकर आपको अपमानित कर सकता है। दांपत्य जीवन बचाना है तो धैर्य का परिचय दें।
हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. एक बार ये लिंक क्लिक करके देखें फिर निर्णय करें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
अगले पेज पर जानें वृश्चिक और मेष का हुआ मिलान तो क्या होगा परिणाम
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.