हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[fblike]

तुलाः
सप्ताह की शुरूआत मानसिक रूप से शांति प्रदान करने वाली ही रहेगी. आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. नौकरी के क्षेत्र में तरक्की रहेगी. सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी. साढ़े साती के प्रभाव के कारण मानसिक रूप से कुछ कष्ट भी रहेगा. सप्ताह के मध्य में किसी बात पर परिजनों या सहयोगियों के साथ तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है. आत्मनियंत्रण रखें, विवाद से बचें. कोर्ट-कचहरी के काम में आपको सफलता मिलेगी. वाहन चलाते समय विशेष रूप से सावधानी रखें. गोपनीयता भंग कर सकते हैं जिससे शत्रुपक्षों को हावी होने का मौका मिल जाएगा, इसलिए सतर्क रहें. नौकरी में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से उचटेगा. करियर को लेकर भ्रम होगा किंतु आत्मविश्वास में कमी नहीं आएगी जिसका लाभ मिलेगा. सप्ताह के अंत में मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है. विवाहित लोगों का दांपत्य जीवन सुखमय है. प्रेम संबंधों में तनाव आ सकता है. इसलिए कड़वी बात न करें. व्यापारियों को सप्ताह के अंत में कुछ उतार-चढाव से जूझना पड़ेगा. व्यापार के सिलसिले में भागदौड़ भी हो सकती है लेकिन वह लाभप्रद रहेगी. अशुभ कारकों का नाश करने के लिए दुर्गाकवच का पाठ करें.

वृश्चिकः
आपके लिए यह सप्ताह मिले-जुले फलवाला रहेगा. सप्ताह के आरंभ में आपमें बहुत जोश रहेगा. आत्मबल बढ़ा होने के कारण कई कार्य बनेंगे या कामों में तेजी आएगी. आलस्य या टालमटोल के रवैये के कारण आपके कार्य रूकने लगेंगे. संतानपक्ष की ओर से कोई कष्ट है. आपका शत्रुपक्ष प्रबल हो रहा है जो आपको मानसिक पीड़ा दे सकता है. आत्मविश्वास बनाए रखें उससे ही आप इन परेशानियों पर जीत हासिल करने में सफल रहेंगे. आय में वृद्धि होगी लेकिन फिजूलखर्ची के कारण मन व्यथित होगा. किसी प्रियजन से विछोह या अलगाव हो सकता है. वातरोग से परेशान हो सकते हैं. आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं. कुछ चोरी आदि का भय भी आपको सताएगा. बड़े प्रोजेक्ट आरंभ करने की इच्छा पैदा होगी लेकिन लेन-देन में बहुत सावधान रहने की जरूरत है. अचानक किसी बड़े काम का प्रस्ताव आ सकता है. राजनीतिज्ञों के लिए समय संघर्षमय है. अनुचित निर्णय करने के कारण मान-सम्मान गिरेगा. आर्थिक स्थिति के कारण सप्ताह का मध्य कुछ चिंता में रहेगा लेकिन सप्ताह के अंत में सुधार होने पत्नी के स्वास्थ्य के कारण थोड़ी चिंता रहेगी. कोर्ट-कचहरी से दूरी बनाए रखें तो अच्छा. साढ़े साती के प्रभाव के कारण आप मानसिक पीड़ा से गुज रहे हैं. विद्यार्थियों के लिए भी समय संघर्षपूर्ण है. हनुमत आराधना करें तो परेशानियों कुछ कम हो जाएंगी.

धनुः
यह सप्ताह आपके लिए मिले-जुले फल वाला रहेगा. साढ़ेसाती के प्रभाव के कारण थोड़ा समय कष्टमय गुजर रहा है. अपेक्षित परिणाम नहीं मिल रहे हैं. वाहन की खरीद का योग है. घर निर्माण आदि की दिशा में अच्छी पहल हो सकती है. आपके सभी कार्यों में विलंब होने से मन थोड़ा खिन्न होगा. सफलता मिलेगी लेकिन रूकावटें आने से उसमें विलंब होगा. राजनीतिक आकांक्षाएं पूरी हो सकती हैं. किसी प्रभावशाली नेतृत्व से मेल-मिलाप का लाभ मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों का अपने वरिष्ठ अधिकारियों से विवाद हो सकता है. क्रोध से बचें. घर-परिवार में भी तनातनी की स्थिति आ सकती है. व्यापारियों को विवाद से बचने के लिए सलाह दी जाती है. सप्ताह के अंत में आय में थोड़ा सुधार होगा लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण थोड़ा मन दुखी होगा. विद्यार्थियों को सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी पडेगी. प्रेम में मनमुटाव पैदा होगा. पारिवारिक जीवन में आपके उग्र व्यवहार कारण कलह हो सकता है. क्रोध से बचें. गले और त्वचा की बीमारी से पीड़ित होंगे. हनुमत आराधना करें. मंगलवार को संभव हो तो सुंदरकांड का पाठ करें.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here