कर्कः
बृहस्पति के गोचर एवं चंद्रमा की दृष्टि से सप्ताह का आरंभ प्रफुल्लित मन से होगा. किसी अच्छे या शुभ कार्य के निश्चय के साथ सप्ताह की शुरुआत हो सकती है. परिवार में कोई मंगलकार्य की तैयारी हो सकती है. इससे उल्लास का माहौल रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या बेहतर नौकरी के ऑफर आएंगे जिससे उनका आत्मबल बढ़ेगा और भविष्य की योजनाएं बनाएंगे. सरकार या शासन पक्ष या वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से आपको सहायता मिल सकती है. सप्ताह के मध्य में कोई रूका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. प्रोफेशनल कार्यों में जुड़े लोगों को लाभ होगा. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समय अच्छा है. सप्ताह के अंत में मान-सम्मान में वृद्धि होगी. विदेश यात्रा का भी योग बन रहा है. दांपत्य जीवन में यदि पहले कोई खटपट हुई थी तो वह अब धीरे-धीरे करके सुलझ सकती है. प्रेम संबंधों के लिए समय बहुत अच्छा है. ज्वर, सांस, सिर दर्द, कफ आदि से कुछ कष्ट हो सकता है. सौभाग्य में वृद्धि के लिए बेलपत्र एवं जल चढ़ाएं.
सिंहः
सप्ताह की शुरुआत में मंगल की चतुर्थ युति के कारण मन विचलित होगा. वाहन आदि चलाने में इस सप्ताह आप बहुत ज्यादा सावधान रहें. मन चंचल रहेगा. हर किसी पर शंका होगी लेकिन आप मन पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें. घर-परिवार में भी आपके चिड़चिड़ेपन के कारण खटपट हो सकती है. माता की बीमारी या माता पक्ष से किसी की बीमारी के कारण आपका चिड़चिड़ापन और बढ़ सकता है. इसलिए मन को काबू में रखने के लिए आपको विशेष प्रयास करने होंगे. आप अंदर से बहुत हिम्मती हैं और आपको अपना वह कौशल दिखाना पड़ सकता है. सप्ताह के मध्य से स्थिति सुधरने लगेगी. कई चिंताएं दूर होंगी. मन को सुकून मिलेगा तो कहीं घूमने का कार्यक्रम बन सकता है. नौकरीपेशा लोगों की नौकरी में या जिम्मेदारियों में बदलाव हो सकता है. व्यापार के लिए समय अनुकूल है. धन का आगमन बढ़ेगा. विद्यार्थियों के लिए सप्ताह का मध्य कुछ प्रसन्नता भरी सूचना लेकर आएगा. सप्ताह के अंत में धन का आगमन थोड़ा रुकेगा तो मन खिन्न होगा. परिजनों या मित्रों के साथ किसी यात्रा पर जाने का कार्यक्रम सप्ताह के अंत में बन सकता है. आपको सतर्क करता हूं कि क्रोध का त्याग करें. आपके क्रोध के कारण पारिवारिक जीवन में संकट आएगा और बात बढ़ते-बढ़ते तलाक तक जा सकती है. मानसिक तनाव और उदर विकार हो सकता है. पीने के पानी को लेकर बहुत चौकन्ने रहें. भगवान सूर्य को प्रतिदिन जल दें और उनसे कष्टों का अंत करने की प्रार्थना करें.
कन्याः
यह सप्ताह आपके लिए सभी प्रकार से अनुकूल है. आपको हर क्षेत्र में लाभ होगा. आय के कई नए स्रोत बनते दिखाई पड़ेगे. आपको अपने परिश्रम और कौशल से उस मौके को ग्रहण कर लेना है. संतान पक्ष की उन्नति होने या उसकी ओर से कोई अच्छी सूचना मिलने से मन प्रसन्न होगा. सप्ताह के मध्य में आपको नए कार्य आरंभ करने का कोई प्रस्ताव मिल सकता है. इसे स्वीकार करें. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. पत्नी पक्ष से कोई धन प्राप्त हो सकता है या पत्नी के प्रयासों के कारण कोई धन हानि होते-होते रूक जाएगी. आप आशा से भरपूर रहेंगे. विद्यार्थियों के लिए सप्ताह बहुत अच्छे परिणाम वाला है. अपेक्षा के अनुरूप परिणाम मिलने वाले हैं. सप्ताह के अंत में धन का आगमन होगा. वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे. प्रेम संबंधों को लेकर आपमें उदासीनता रहेगी और इस कारण तनाव हो सकता है या आप अपनी जिद के कारण प्रेम करने वाले व्यक्ति को गंवा सकते हैं. इसका ध्यान रखें. मामा के पक्ष से कोई धन लाभ या अन्य लाभ प्राप्त होगा. पिता के स्वास्थ्य या तनाव के कारण आप थोड़े परेशान हो सकते हैं. सप्ताह के अंत में यात्रा का योग है. किसी पिकनिक या तीर्थस्थान पर घूमने का कार्यक्रम बन सकता है. पेट और सांस की तकलीफ हो सकती है. इसका ध्यान रखें.
शेष अगले पेज पर…
Mai bahut hi jyada pasand karta hu ye aap
Mujhe kuchh sujhaw chahiye apne future ke bare me
Prabhu sharnam