धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-

[sc:fb]

 

तुला राशिः

आपके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा. राशि में ही गोचर से चंद्रमा एवं राशि पर मंगल की चौथी दृष्टि है. राशि के आगे शनि जैसे पापग्रहों की उपस्थिति से कार्यों में कुछ व्यवधान आएंगे. व्यवधान ज्यादा बड़े नहीं होंगे इसलिए परेशान होने की बात नहीं बस मानसिक रूप से थोड़ा सा तनाव दे सकते हैं. मानसिक तनाव यदि आप नहीं लेते तो फिर हर प्रकार से अनुकूल रहेगा. आय में वृद्धि होगी. नए कार्य के अवसर मिलेंगे. संपत्ति कोई खरीदने-बेचने के प्रयास में थे तो उसमें बात बन सकती है. वाहन आपको बहुत सावधानी से चलाना है. सड़क पर सतर्क रहें.

[irp posts=”6604″ name=”तांत्रिक प्रयोग, जादू-टोना, काला जादू तो नहीं हुआ आप पर?”]

सप्ताह का मध्य भी अनुकूल रहेगा. परिजनों, कुटुंबों का सहयोग मिलेगा. धनलाभ होगा. घर-परिवार में सुख शांति समृद्धि रहेगी. यात्रा का योग बन रहा है. कोई शुभ सूचना मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. कोई बड़ा काम बन सकता है या कोई पुराना लटका काम आगे बढ़ सकता है. आनंद में रहेंगे. आसपास के लोगों से थोड़ा सचेत रहें. गोपनीयता भी बनाए रखनी है. जब तक बात बन न जाए किसी से बताने की जरूरत नहीं है. व्यापार-कारोबार के लिए समय अच्छा है. कारोबारी यात्रा भी हो सकती है जो अच्छी रहेगी. निवेश के लिए उचित समय है. विद्यार्थियों की रूचि पढ़ाई में कुछ कम रहेगी. नौकरीपेशा लोगों को सतर्क रहना है. नौकरी में बाधा की आशंका है. निष्ठा से काम करें, कोताही भारी पड़ सकती है.

[irp posts=”6614″ name=”तंत्र मंत्र जादू टोना से आपको बचाते हैं ये उपाय”]

सप्ताह का अंत भी सुखद रहेगा. आपके प्रभाव पराक्रम में वृद्धि होगी. बंधु-बांधवों का सहयोग मिलेगा. कुछ नई जिम्मेदारियां भी आ सकती हैं. आर्थिक क्षेत्र में तरक्की रहेगी. मित्रों से ज्यादा सहयोग की अपेक्षा न रखें, वे काम नहीं आ पाएंगे. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम संबंधों के लिए समय संभलने का है. तनाव की आशंका है, इसलिए धैर्य के साथ बर्ताव करें. वाद-विवाद की भी आशंका है इसलिए संतुलन बनाए रखें. सरदर्द, पेट दर्द, दांत में कष्ट,जोड़ों में दर्द और रक्तचाप से कुछ शारीरिक कष्ट हो सकता है. शिव-पार्वतीजी का पूजन करें. शिवजी को सोमवार को ऊँ नमः शिवाय का उच्चारण करते हुए कच्चा दूध चढ़ावें. शिवमंदिर में यदि संभव हो तो रुद्राष्टकम् का पाठ अवश्य करें. इससे आपके भाग्य का सहयोग और प्रबल होगा.

प्रभु शरणम् का लिंक यहां नीचे है.

करीब पांच लाख लोग अपनी नित्यपूजा प्रभु शरणम् ऐप्प की सहायता से करते हैं. आप भी जुड़कर लाभ लें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है तो फिर क्यों चूक रहे हैं.
Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

 

वृश्चिक राशिः

यह सप्ताह आपके लिए मिले-जुले फलवाला रहेगा. राशि से बारहवें चंद्रमा एवं राशि में शनि के गोचर होने से सप्ताह की शुरुआत उत्साहजनक नहीं होगी. कार्यों में छोटी-मोटी परेशानियां आती रहेंगी इससे मन खिन्न होगा. आसपास के लोगों से सतर्क रहें. उनसे बिना वजह बात भी न करें, तनाव की आशंका है. सहायता कोई नहीं करेगा बस तनाव बढ़ाएंगे लोग, इसलिए लोगों से कुछ कहने बताने का क्या लाभ. घर-परिवार को लेकर कुछ चिंता हो सकती है. आर्थिक पक्ष में उतार-चढ़ाव रहेगा. काम को लेकर कोई जल्दबाजी न करें. किसी से आशा न रखें, सब काम आपकी खुद की मेहनत से ही होने हैं इसलिए अपना श्रम करते रहें. किसी से लड़ाई-झगड़ा होने की आशंका है, इसलिए सतर्क रहें.

[irp posts=”6682″ name=”इन संकेतों से जानें आसपास भूत प्रेत आत्मा का वास तो नहीं”]

सप्ताह के मध्य में स्थितियों में तेजी से सुधार होने लगेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता हैय आय के स्रोत बनेंगे. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. कोई अच्छी खबर मिल सकती है जिससे मन प्रसन्न रहेगा. नए-नए कार्य के कुछ प्रस्ताव आपके सामने आ सकते है. व्यापार-कारोबार मध्यम रहेगा. परिश्रम से लाभ होगा अतः अतिरिक्त परिश्रम करें. निवेश को जरूरी न हो तो कुछ समय के लिए टाल दें. लेन-देन से बचें. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है. पढ़ाई-लिखाई मन लगेगा. नौकरीपेशा लोगों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है. काम में ढिलाई न करें, अधिकारी नाराज हो सकते हैं. आप पर कार्रवाई के लिए बहाने खोजे जा रहे हैं, इसलिए मन लगाकर कार्य करें.

[irp posts=”7090″ name=”भूत प्रेत सताएं तो 15 जबरदस्त उपाय जिनसे उन्हें भगाएं”]

सप्ताह का अंत अनुकूल रहेगा. धनलाभ होगा. लोग जो आपसे कट रहे थे वे स्वतः ही आपके पास सहयोग का हाथ बढ़ा सकते हैं. आशा के अनुरूप लोगों का सहयोग मिलेगा. नाते-रिश्तेदारों की भी सहायता मिलेगी. आपकी व्यस्तता बहुत बढ़ जाएगी इसलिए भागदौड़ भी हो सकती है. यात्रा भी होगी. संपर्कों में वृद्धि होगी. संपर्कों से लाभ भी होगा. निर्णय में सावधानी रखें. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. प्रेम में कोई पुराना तनाव चल रहा था तो वह दूर होगा और संबंध मधुर होंगे. पूरे शरीर में दर्द, पेट में परेशानी, शुगर से कुछ कष्ट हो सकता है. शिव-पार्वतीजी की पूजा करें. पंचाक्षर स्तोत्र का पाठ करें. शिवमंदिर में घी के दीपक जलाएं. यदि हनुमद् शत्रुंज्य स्तोत्र का पाठ कर सके तो अवश्य करें. यह पाठ वैसे तो पीपल वृक्ष के नीचे बैठकर करना चाहिए पर न उपलब्ध हो तो घर में करें.  शत्रुंज्य स्तोत्र का पाठ थोड़ा कठिन है तो आप हनुमानाष्ट का पाठ करें वह भी प्रभावी रहेगा.

प्रभु शरणम् ऐप्प डाउनलोड कर लें. इसके हनुमान शरणम् सेक्शन में हनुमान जी के सारे मंत्र मिल जाएंगे. नीच लिंक से डाउनलोड कर लें. आपको सुविधा रहेगी पूजा-पाठ में.

हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है. Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

 

[irp posts=”7012″ name=”हनुमानजी की पूजा कैसे करें, क्या स्त्रियां कर सकती हैं पूजा?”]

धनु राशिः

यह सप्ताह मिला-जुला रहेगा. राशि से एकादश भाव में स्थित चंद्रमा एवं राशि पर सूर्य की नौंवी दृष्टि होने से सप्ताह की शुरुआत अच्छी होगी. आय के नए स्रोत खुलेंगे. कार्यों में लाभ होगा पर कुछ कार्यों में बहुत सावधानी की जरूरत होगी. जिन कार्यों में रिस्क आपको नजर आता हो उसको लेकर सतर्क रहें. कोई भी काम गोपनीयता के साथ करें. किसी से बताने की जरूरत नहीं है. किसी पर आश्रित न हों, पूरे मनोयोग से स्वयं प्रयास करें. किसी वरिष्ठ जन या प्रभावशाली व्यक्ति के कारण कुछ लाभ हो सकता है.

[irp posts=”7005″ name=”पूजा के नियम जिनकी अनदेखी की भूल तो आप नहीं कर रहे?”]

सप्ताह का मध्य थोड़ा कष्टदायक हो सकता है. आय में कमी आएगी, अचानक कोई खर्च सर पर खड़ा हो जाएगा. पैसे को लेकर किसी से तनाव या वाद-विवाद की आशंका है इसलिए थोड़ा संतुलित रहें. ज्यादा किसी से वार्तालाप न करें. काम भर ही बातचीत हो. यात्रा कर रहे हैं तो बहुत सावधान रहें. किसी अपरिचित पर विश्वास न करें आपके साथ धोखा होने के पूरे आसार हैं. किसी नए काम की शुरुआत से बचें. कम से शुक्रवार तक तो प्रतीक्षा कर ही लें. बिजनेस-व्यापार के लिए समय ठीक-ठाक है. लाभ होगा. निवेश भी कर सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए समय सफलता का है. पठन-पाठन में उनका मन लगेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा है. जिम्मेदारियां मिलेंगी, मनोबल ऊंचा रहेगा.

[irp posts=”7119″ name=”ऐसे खिलाएं पान तो हर मनोकामना पूरी कर देंगे भगवान”]

सप्ताह के अंत में समय अनुकूल रहेगा. आय के स्रोत बनेंगे. घर-परिवार में सुख-शांति रहेगी.मित्रों-परिजनों का सहयोग मिलेगा. कुछ पुरानी दुविधाएं दूर होती दिख सकती हैं. जिससे मन प्रसन्न रहेगा. विरोधी परास्त होंगे. परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का कार्यक्रम बन सकता है. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम संबंधो में मधुरता रहेगी. अविवाहितों के लिए शादी-ब्याह की बात चल सकती है. सर्दी जुकाम ज्वर,गले में परेशानी, पेट में इंफेक्शन से कुछ शारीरिक कष्ट की आशंका है. शिव-पार्वतीजी का पूजन करें. शिवजी को जलाभिषेक करें. मंदिर में या घर में ही विष्णु पंजर स्तोत्र का पाठ करें. समय लगे तो ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय की एक माला भी जप लें तो अतिउत्तम.

यह आपको प्रभु शरणम् के श्रीविष्णु शरणम् सेक्शन में मिल जाएगा. प्रभु शरणम् से इसे आप बिना इंटरनेट के भी पढ़ सकते हैं. इस लिंक से डाउनलोड कर लें. आपके पास यह ऐप्प होना चाहिए. मोबाइल में धर्म-कर्म की चीजें भी रखा करें. नीचे लिंक से डाउनलोड कर लें और मंत्र पाठ करते रहें.

हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है. Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here