धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]
कर्क राशिः
कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलेजुले फलवाला रहेगा. राशि से चतुर्थ चंद्रमा एवं राशि में सूर्य मंगल का गोचर होने से सप्ताह की शुरुआत में थोड़ी परेशानी हो सकती है. कामों में बेवजह की अचानक अड़चनें आ खड़ी हो सकती हैं. मन खिन्न होगा. अनावश्यक की भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है. मन अकारण चिंतित रहेगा. विवादित मामलों से बचना होगा. लड़ाई झगड़े की आशंका है इससे बचें. आय में कमी आएगी. कई सारी समस्याएं एक साथ खड़ी हो सकती हैं अतः सोच विचारकर काम करें, जल्दी बाजी में नहीं करें. आर्थिक पक्ष को लेकर मन चिंतित रहेगा. लड़ाई झगड़े तनाव से बचना होगा.
[irp posts=”7121″ name=”ब्रह्मराक्षस और महातांत्रिक के बीच संग्राम की काशी की सत्यकथा”]
पुनः सप्ताह के मध्य से स्थितियां अनुकूल होगी. आय में वृद्धि होगी. सबका सहयोग प्राप्त होगा. आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी जिनका निर्वहन आप बखूबी कर भी लेंगे. व्यापार कारोबार के लिए समय मध्यम है. कारोबार में परिश्रम करना होगा लेकिन सतकर्ता सावधानी बरतते हुए लेन-देन करें अन्यथा परेशानी हो सकती है, नुकसान हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए मेहनत की आवश्यकता है. नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए भी अधिकारी वर्ग से तालमेल बैठाने का समय है. अधिकारियों से तालमेल बैठा कर काम करें अन्यथा परेशानी में आ सकते हैं. नौकरी के क्षेत्र में अभी आपको कोई रिस्क नहीं लेना चाहिए. एकाग्रचित होकर काम पर ध्यान देना चाहिए. संभल कर रहें दफ्तर में, अपयश का भी भय है.
[irp posts=”7083″ name=”कर्ज, गृहक्लेश, मानसिक पीड़ा से शांति दिलाएंगे ये शिवमंत्र”]
सप्ताह का अंत भी ठीक-ठाक रहेगा. जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में उतार-चढ़ाव होगा परंतु लाभ ही होगा. शत्रु परास्त होंगे. सावधानीपूर्वक कोई कार्य करें. मेहनत करते रहें. अपने घर के नजदीकी लोगों से विचार करें एवं सहयोग प्राप्त करें. मित्रों से ज्यादा अपेक्षा न करें. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा, प्रेम में तनाव होगा. तनाव से बचें नहीं तो परेशानी हो सकती है. सरदर्द, जोड़ों में दर्द, पेट में परेशानी, रक्तचाप, शुगर कंधों में दर्द से कष्ट रह सकताहै. शिवजी को रोज जल चढ़ाएं. सोमवार को कच्चा दूध चढ़ाएं. ओम नमः शिवाय एक माला रोज जप करें. सावनभर द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्र का पाठ करें. प्रभु शरणम् ऐप्प के शिव शंभु शरणम् सेक्शन में शिवजी के सारे मंत्र हैं. वहां से पाठ कर सकते हैं. लिंक ठीक नीचे है.
हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है. Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
सिंह राशिः
सिंह राशि वाले के लिए सप्ताह मिलाजुला रहेगा. राशि से तीसरे चंद्रमा और बुध, राहु का गोचर है. इससे सप्ताह की शुरुआत अच्छी होगी. समय अनुकूल रहेगा. प्रतिष्ठा प्रभाव में वृद्धि होगी, पराक्रम में वृद्धि होगी. रुके हुए कार्यों में गति आएगी. सहयोग प्राप्त होगा. लोगों से संबंध प्रगाढ़ होंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. कार्यों में तेजी आएगी. घर-परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. मन प्रसन्न रहेगा.
[irp posts=”6604″ name=”तांत्रिक प्रयोग, जादू-टोना, काला जादू तो नहीं हुआ आप पर?”]
पुनः सप्ताह के मध्य में स्थिति में थोड़ा उतार-चढ़ाव आ सकता है. आय में कमी आ सकती है. कई कार्य परिश्रम से, मेहनत से बनेंगे. भागदौड़ रहेगी. खर्च भी बढ़ सकता है. अकारण मानसिक तनाव भी हो सकता है, धैर्य से कार्य करें. स्वयं के प्रयासों से सफलता मिलेगी दूसरे से अपेक्षा न करें. वाद विवाद तनाव से बचने के लिए कम से कम वार्तालाप करें. व्यापार कारोबार के लिए समय अनुकूल रहेगा. कारोबार में वृद्धि होगी, लाभ होगा. विद्यार्थियों के लिए परिश्रम की आवश्यकता है, मेहनत करें. नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए समय अनुकूल है. धनलाभ होगा, जिम्मेदारियां बढ़ेगी, प्रमोशन होगा.
[irp posts=”7059″ name=”सात पशु-पक्षी जिनकी सेवा से मिटते हैं कष्ट, आती है धन-दौलत, सुख-शांति”]
सप्ताह का अंत अनुकूल रहेगा. दैनिक दिनचर्या सही रहेगी. मन प्रसन्न रहेगा. घर परिवार में सुख शांति समृद्धि रहेगी. आय में वृद्धि होगी एवम् संतान से उत्तम सुख प्राप्ति होगी. संतान की सफलता से मन प्रसन्न रहेगा. यात्राएं होंगी. धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी. धार्मिक कार्य होंगे एवं दैनिक दिनचर्या सही रहेगी. पत्नी का सहयोग प्राप्त होगा. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. प्रेम में मधुरता आएगी. सरदर्द, जोड़ों में दर्द, कमरदर्द, पूरे शरीर में दर्द रहेगा, पेट में परेशानी रहेगी. रक्तचाप से परेशानी रहेगी. शिवलिंग पर रोज जल चढ़ावें. बेलपत्र अर्पित करें. बेलपत्र चढ़ावें. ऊँ नमः शिवाय की एक माला जप करें. रूद्राष्कं का पाठ करें. यदि संभव हो तो आप आदित्य हृदय स्तोत्र का नियमित पाठ करना शुरू कर दें. संस्कृत में न कर पाते हों तो हिंदी में सही पर आप सालोंभर इसका पाठ करें आपको लाभ होगा. मंत्र प्रभु शरणम् ऐप्प के सूर्य एवं नवग्रह मंत्र सेक्शन में है.
मंत्र आपको प्रभु शरणम् में आसानी से ऑफलाइन बिना इंटरनेट के मिल जाएंगे. लिंक नीचे है. इसे क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं.
हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है. Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
कन्या राशिः
कन्या राशि वाले के लिए सप्ताह मिलाजुला रहेगा. राशि से दूसरे चंद्रमा एवं बृहस्पति का गोचर होने से सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी. कुछ कार्यों के लिए समय अच्छा रहेगा. कुछ कार्यों में उतार-चढ़ाव रहेगा. परिश्रम करें एवं अपने लोगों से तालमेल बैठाकर कार्य करें. मित्रों से ज्यादा अपेक्षा ना करें. अपने सामर्थ्य पर भरोसा रखें. संकटनाशन गणपति स्तोत्र का नियम से पाठ करें, आपका मनोबल बढ़ेगा और छोटी-मोटी अड़चनें स्वतः दूर हो जाएंगी. धनलाभ होगा का योग है. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. किसी से ज्यादा अपेक्षा ना करें, खुद मेहनत करें.
[irp posts=”5773″ name=”मांसाहारी हैं आप या शाकाहारी, पढें. जीवन में कभी न भूलेंगे ये कथा”]
सप्ताह के मध्य में आपके पराक्रम-प्रभाव में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्यो में भागीदारी होगी. मान-सम्मान बढ़ेगा. सबका सहयोग प्राप्त होगा. धनलाभ होगा. पैसा आने का योग दिख रहा है. अपनों का सहयोग प्राप्त होगा. कोई छोटी-मोटी यात्रा हो सकती है. व्यापार-कारोबार के लिए मध्यम समय है. परिश्रम करने से व्यापार में लाभ होगा. लेन-देन से बचना होगा. नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए सावधानी की जरूरत है. मेहनत करें. सावधानीपूर्वक कार्य करें, लाभ होगा. प्रमोशन भी हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए मध्यम समय है. परिश्रम करें, सफलता मिलेगी.
[irp posts=”6841″ name=”शीघ्र विवाह के लिए नौ सटीक तांत्रिक प्रयोग”]
सप्ताह का अंत थोड़ा संभलकर चलने का संकेत कर रहा है. कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक करें जल्दी बाजी में न करें. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद तनाव से बचें. लड़ाई-झगड़े के आसार दिख रहे हैं. ये आपका कीमती समय और ऊर्जा दोनों नष्ट करेंगे. आपको शुक्रवार शाम से लेकर रविवार शआम तक जैसे चुप्पी साध लेनी है. जरूरत से ज्यादा एक शब्द भी नहीं बोलना है किसी से. अकारण मन चिंतित रहेगा. मन भयाक्रांत रहेगा. आय में कमी आ सकती है. शत्रु से सावधानी बरतें. गोपनीयता बरतें. मित्रों से ज्यादा अपेक्षा ना करें. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. प्रेम में तनाव हो सकता है. बाहरी खान-पीन से बचें. पेट की परेशानी, सिरदर्द, रक्तचाप, लीवर की परेशानी से कुछ शारीरिक कष्ट हो सकता है. संकटनाशन गणपति स्तोत्र का नियमित पाठ करना है. संभव है तो गणेशजी को दूर्वा चढ़ाइए. रोज न हो तो कम से कम बुधवार को मंदिर में जाकर चढ़ाइए. शिव-पार्वतीजी की पूजा करिए. गणपति स्तोत्र तो आपको हमेशा पढ़ना चाहिए. मंत्र सरलता से प्रभु शरणम् ऐप्प के गणेश मंत्र सेक्शन में देख सकते हैं.
लिंक यहां है-
करीब पांच लाख लोग अपनी नित्यपूजा प्रभु शरणम् ऐप्प की सहायता से करते हैं. आप भी जुड़कर लाभ लें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है तो फिर क्यों चूक रहे हैं.
Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
[irp posts=”6776″ name=”संतान सुख प्राप्ति के 11 अचूक उपाय”]
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.