[sc:fb]

सांसों का तेज तेज चलनाः

यदि आपके उपर तांत्रिक हमला होता है, तो नाड़ी की ही तरह सांसों की गति भी तेज हो जाती है। कई बार आपने फिल्मों में या वास्तविक जीवन में प्रेत बाधा से ग्रसित व्यक्ति को देखा होगा, जिसके गले से सांस लेते समय डरावनी घरघराहट निकलने लगती है। यह भी प्रेत बाधा या तांत्रिक प्रयोग का एक प्रमुख संकेत है।

[irp posts=”6670″ name=”ऐसे उतारें नजर, नजर दोष से बचाते हैं ये सरल उपाय”]

कई बार तो पीड़ित व्यक्ति की सांसों की गति इतनी तेज हो जाती है कि हांफता रहता है जैसे कई किलोमीटर की दौड़ लगाकर आ रहा हो। यदि सांसों की गति असामान्य होने लगे तो ऐसी संभावना हो सकती है कि व्यक्ति पर तांत्रिक प्रयोग किया गया हो।

उसकी सांसों की तेज गति लगातार बनी रहती है। यह स्थिति कई घंटों या फिर कई दिनों तक चल सकती है।

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here