[sc:fb]
भूत-प्रेत बाधा से मुक्ति के टोटकेः
दिवाली के दिन सरसों का तेल या शुद्ध घी का दिया जलाएं और इसका काजल बना लें. इस काजल को लगाने से भी भूत, प्रेत और काले जादू से बचाव होता है. जहां भूत-प्रेत बाधा की आशंका ज्यादा होती है वहां दिवाली के दिन काजल बनाकर रख लेना चाहिए और सालों भर प्रयोग करना चाहिए.
अशोक वृक्ष के सात पत्ते घर के मंदिर में रखकर पूजा करें. उनके सूखने पर नए पत्ते रखें और पुराने पत्ते पीपल के पेड़ के नीचे रख दें. इसी प्रकार आप इस क्रिया को हर रोज़ नियमित रूप से करें, आपका घर भूत-प्रेत बाधा, और काले जादू से मुक्त हो जायेगा.
[irp posts=”6604″ name=” कैसे जानें कि आप पर तंत्र प्रयोग या तांत्रिक क्रिया तो नहीं हुई है?”]
काले जादू को दूर करने के लिए पुष्य नक्षत्र में चिड़चिड़े अथवा धतूरे का पौधा जड़सहित उखाड़ कर लाएं. उसे अपने घर में मिट्टी खोदकर ऐसा दबाएं कि जड़ वाला भाग ऊपर रहे और फल फूल पत्ते सहित पूरा पौधा धरती में समा जाए. इस उपाय से घर में काले जादू का असर खत्म हो जायगा.
जो उपाय आपको अब तक बताए गए वे तंत्र मंत्र, तांत्रिक क्रियाओं, अभिचार प्रयोग आदि से बचाव के विशेष उपाय थे. इन उपायों के करते समय एक परेशानी यह रहती है कि पड़ोसी या किसी व्यक्ति को इसका पता लगता है तो वह आपसे दूरी बनाने लगता है. बेशक आप किसी पर कोई तांत्रिक क्रिया नहीं करते, बस अपने बचाव के प्रयास करते हैं पर देखने वाला तो यही मानने लगता है कि आप भी जादू-टोना करते हैं.
इस तरह बात बनने की जगह उलटे बिगड़ जाती है. इसलिए आपको कुछ अन्य सरल उपाय भी जानने चाहिए जिससे तंत्र मंत्र की बाधा दूर होती है. भले ही ये उपाय देखने में सरल लगें लेकिन इनका प्रभाव किसी बड़े तांत्रिक प्रयोग से कम नहीं होता है.
अगले पेज पर जानें ऊपरी बाधाओं से बचाव के ऐसे सरल उपाय जो चुपचाप और सरलता से हो सकता है.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
Very Good App