अज्ञात भय से मुक्ति के लिएः
यदि कोई अज्ञात भय बहुत सताता है. डर हो कि कोई पुरानी बात उजागर हो जाएगी. शत्रुओं से मुक्ति पा लेते हैं पर बार-बार वे फिर से उठ खड़े होते हैं. ऐसे भय से मुक्ति दिलाता है शिवजी का क्रोध स्वरूप. दैत्य जलंधर का विनाश करते हुए, सुदर्शन चक्र धारण किए भगवान शिव की पूजा से शत्रुओं का भय खत्म होता है.
[irp posts=”6614″ name=”तंत्र मंत्र जादू टोना से आपको बचाएंगे ये उपाय”]
सर्वदोष नाश के लिएः
कुछ अनुचित किया है, किसी बात के लिए यदि शिवजी के समक्ष प्रायश्चित करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छी मूर्ति है ध्यान की. ऐसी मूर्ति या छवि की पूजा करें जिसमें शिवजी ध्यान की मुद्रा में बैठे हों. शरीर पर भस्म लगा हो, नेत्र बंद हों. मुख पर शांति का भाव हो. भगवान शिव की मूर्ति की पूजा करने से मनुष्य के सभी दोषों का नाश होता है.
आप प्रभु शरणम् से नहीं जुड़ें हैं? आप सच में कुछ मिस कर रहे हैं. एकबार देखिए तो सही, प्रभु शरणम् फ्री है. ट्राई करके देखिए.
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
Nmstye jii
अति उत्तम
जय भोले नाथ
ॐ नमः शिवाय
प्रभु आप पर लाखो करोडो किरपाय बरसाय । धन्यवाद