[sc:fb]
प्रचुर धन-संपदा के लिएः
चार हाथ, तीन नेत्र, गले में सांप और हाथ में कपाल धारण किए हुए, भगवान शिव की सफेद रंग की मूर्ति की पूजा धनवान बनाती है. जिन्हें व्यवसायिक कर्म से प्रचुर धन-संपत्ति की कामना हो उन्हें ऐसी मूर्ति की नियमपूर्वक पूजा करनी चाहिए.
[irp posts=”6657″ name=”जानें महीने की किस तारीख को जन्मे व्यक्ति का कैसा रहता है जीवन”]
बाधा निवारण के लिएः
काले रंग की, लाल रंग के तीन नेत्रों वाली, चंद्रमा को गले में आभूषण की तरह धारण किए हुए, हाथ में गदा और कपाल लिए हुए शिवजी की मूर्ति की पूजा करें. यह शिवजी का बाधाहारी स्वरूप है. इससे मनुष्य की सभी परेशानियों खत्म हो जाती है. रुके हुए काम पूरे होने लगते है.
वेद-पुराण-ज्योतिष-रामायण-हिंदू व्रत कैलेंडेर-सभी व्रतों की कथाएं-व्रतों की विधियां-रामशलाका प्रश्नावली-राशिफल-कुंडली-मंत्रों का संसार. क्या नहीं है यहां! एक बार देखिए तो सही…
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
Nmstye jii
अति उत्तम
जय भोले नाथ
ॐ नमः शिवाय
प्रभु आप पर लाखो करोडो किरपाय बरसाय । धन्यवाद