[sc:fb]

तो अयोध्या के विरूद्ध यह षडयंत्र शनिदेव का है. यह जानकर दशरथ के क्रोध की सीमा ही न रही.

देवताओं का राजा मेरी प्रजा पर कृपालु है परंतु एक साधारण सा देव मेरी प्रजा को कष्ट दे रहा है! उसे तो तत्काल दंड देना होगा ताकि भविष्य में कोई अन्य देवता मेरी प्रजा को पीड़ित करने की कल्पना भी न कर सके.

ऐसे विचारों के साथ क्रोध में भरे दशरथ शनिदेव के स्थान की ओर चल पड़े. राजा दशरथ के रथ की गड़गडाहट शनिदेव के कानों तक भी पड़ी.

उन्होंने जान लिया कि यह रथी उनके प्रति बैरभाव रखता है और युद्ध की मंशा से ही आ रहा है. इसे तो अपना प्रभाव दिखाना ही होगा.

[irp]

शनि ने क्रोध भरी दृष्टि से दशरथ को देखा. शनि की कोप दृष्टि पड़ते ही राजा के रथ के पहिए टूट गए. वह घोड़े समेत धरती पर गिरने लगे.

गरुड़पुत्र जटायु यह सब देख रहे थे.

उन्होंने राजा दशरथ से मित्रता का यह सही अवसर समझा. वह तेजी से दशरथ की ओर उड़े.

जटायु ने अपने पंख फैला लिया. इससे दशरथ को सहारा मिल गया और वह भूमि पर गिरने से बच गए. जटायु ने दशरथ की प्राण रक्षा की थी.

कृतज्ञ दशरथ ने जटायु के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की और दोनों में गहरी मित्रता हो गई. यह मित्रता दोनों ने हमेशा निभाई. इसकी कथाएं कभी सुनाऊंगा.

गूगल ने प्रभु शरणम् को 4.7 की रेटिंग दी है. आज तक ऐसी रेटिंग किसी हिंदू धार्मिक ऐप्प को नहीं मिली है.कुछ तो बात होगी कि गूगल इसे देता है ऐसी शानदार रेटिंग.

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

जटायु ने सीताजी को रावण द्वारा हरण से बचाने के लिए युद्ध भी किया था और अपने प्राण गंवाए थे इससे तो आप सब परिचित हैं ही. खैर, अभी पुरानी कथा पर ही लौटते हैं.

जटायु ने पूछा कि आप क्रोध से शनिदेव की ओर क्यों गए थे. तब दशरथ ने सारी बात बता दी और परामर्श मांगा.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here