हनुमानजी ने शनिदेव समेत समस्त ग्रह देवताओं को रावण के चंगुल से निकाला था। शनिदेव पर तो रावण ने प्रहार भी किया था पर हनुमानजी उनके समक्ष ढाल की तरह खड़े हो गए थे। शनिदेव ने हनुमानजी को वचन दिया है कि वह हनुमानजी के भक्तों को अपने कोप से मुक्त रखेंगे। इसलिए यदि शनि के कोप से राहत चाहिए तो हनुमानजी की शरण ले लीजिए।  शनिवार को विशेष रूप से उनकी पूजा कीजिए।

गूगल ने प्रभु शरणम् को 4.7 की रेटिंग दी है. आज तक ऐसी रेटिंग किसी हिंदू धार्मिक ऐप्प को नहीं मिली है.कुछ तो बात होगी कि गूगल इसे देता है ऐसी शानदार रेटिंग.

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

शनिवार को हनुमानजी की पूजा कर उन्हें चमेली के तेल में सिंदूर मिला कर चोला चढ़ाएं। चोला चढ़ाने का संक्षेप में अर्थ तेल मिश्रित सिंदूर का लेप करना और हनुमानजी को जनेउ देने से होता है।

[irp posts=”6481″ name=”छिपकली बताएगी लाभ होगा या नुकसान”]

हनुमानजी को लाल गुलाब के फूल अर्पित कर चूरमे का भोग लगाएं, साथ ही केवड़े का इत्र भी हनुमानजी के दोनों कंधों पर छिड़के। पूजा के बाद हनुमानजी से अपने कष्ट दूर कर सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करें। इस उपाय से भी तुरंत राहत मिलती है।

यदि समस्या बहुत ही बड़ी हो तो इस उपाय को लगातार हर शनिवार तब तक कर सकते हैं जब तक कि समस्या पूरी तरह से दूर नहीं हो जाए।

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here