[sc:fb]
मानव शरीर में 80 प्रतिशत से अधिक जल तत्व है. पूर्णिमा और अमावस्या को चंद्रमा की आकर्षण शक्ति में वृद्धि हो जाती है. चंद्रमा की आकर्षण शक्ति का सबसे अधिक प्रभाव जल पर होता है.
अमेरिका के मियामी के मनोचिकित्सकों ने एक शोध में पाया कि पूर्णिमा और अमावस्या को उनके पागलखाने में भर्ती मरीज ज्यादा उग्र हो जाते हैं.
उन्होंने शोध करना शुरू किया कि और कहां-कहां अप्रत्याशित चीजें बढ़ जाती हैं तो पता चला कि उस दिन रात में लोगों को अन्य दिनों की अपेक्षा मनोरोगियों से निपटने में सहायता मांगने के फोन ज्यादा आते थे.
दरअसल, मस्तिष्क से कमजोर लोगों के लिए ये दोनों दिन ज्यादा पीडादायी हो जाते हैं.
आपने भी सुना होगा कि भूत-प्रेत आदि का जाल फैलाने वाले ओझा-तांत्रिक पूर्णिमा और अमावस्या को विशेष रूप से सक्रिय रहते हैं.
वैज्ञानिकों ने शोध में पाया कि मस्तिष्क के असंतुलन से होने वाले करीब 50 तरह की बीमारियों के लिए पूर्णिमा और अमावस्या सबसे सक्रिय दिन होते थे. उस दिन मरीज ज्यादा व्यग्र रहते थे.
उन लोगों ने मरीजों को दिए जाने वाले आहार पर अध्ययन आरंभ किया. कई महीनों तक चले शोध में परिणाम मिला कि जिन लोगों को चार दिन पहले आहार नहीं के बराबर दिया गया था उनका दिमाग ज्यादा शांत रहा.
जैसे पूर्णिमा और अमावस्या को दबाव सर्वाधिक होता है वैसे ही सप्तमी को सबसे कम होता है. न तो सबसे कम अच्छा है और न सबसे ज्यादा.
एकादशी दोनों के बीच की तिथि है. उस दिन संतुलन सबसे अच्छा होता है इसलिए पाचनतंत्र को अपने अंदर के विष को नियंत्रित करने में सबसे अधिक सफलता मिलती है.
इसलिए बारह साल से अधिक उम्र के सभी मनुष्यों को एकादशी का व्रत करने को कहा जाता है ताकि उनके शरीर का आत्मशोधन (Self Cleaning) कार्य अच्छे से होता रहे. विदेशी ऐसे ही नहीं अपना रहे सनातन परंपराओं को.
वे ज्यादा चौकन्ने लोग हैं. चीजों को वैज्ञानिकता के आधार पर परखते हैं और फिर उसे ग्रहण करते हैं. हम हिंदू जो इनके साथ ही पले-बढ़े वे इनका मूल्य नहीं समझते.
तो इस बार किसी के व्रत का उपहास करने से पहले सोच लीजिएगा कि अज्ञानी व्रत करने वाला है या आप? अपनी तरफ से भरपूर प्रयास किया है कि त्रुटिहीन रखें फिर भी यदि कोई त्रुटि रही हो तो हाथ जोडकर क्षमा याचना करता हूं. आप बताएं मैं आवश्यक सुधार करूंगा.
यदि इसे पढ़ने के बाद गर्व महसूस हुआ हो, आपके कई प्रश्नों के उत्तर मिले हों तो आभार या स्नेह या आशीर्वाद स्वरूप इस पोस्ट को फेसबुक पर शेयर जरूर कर दीजिएगा ताकि दुनियाभर में इसे पहुंचाया जाए.
प्रभु शरणम् सनातन मूल्यों के पीछे के ज्ञान-विज्ञान के प्रसार के लिए ही बना है. आप प्रभु शरणम् एप्प जरूर डाउनलोड कर लें ताकि ऐसे पोस्ट से आप भविष्य में वंचित न रहें.
आज कई लाख लोग प्रभु शरणम् के पोस्ट नियमित पढ़ रहे हैं. आप भी एप्पस डाउनलोड कर लें ताकि ऐसे उपयोगी पोस्ट बिना ब्रेक के ज्यादा सरलता से पढ़ पाएं.
प्रभु का दासः-
राजन प्रकाश
लाखों लोगों की पसंद सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् को एक बार देखें जरूर.बिल्कुल फ्री है. नीचे क्लिक करके डाउनलोड कर लें..
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
As i too take fasting at monday worshipping lord shiva (bholenath), I personally find this site very useful which provides a lot of information concerned to our religion it’s importance and value which were and are unknown to me..
So i would like to thank from my bottom heart.
I..like..very..much..
SARTHAK. UPYOGI JANKARI
SADHUWAD
JAY SHREE KRUSHNA TO ALL.
Nice