हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]

सीता और अन्य आवश्यक उपकरण सहित रावण आकाश मार्ग से समुद्र तट पर उतरा. उसने सीताजी को कहा कि जब आदेश मिले तब आना. सीताजी को विमान में ही छोड़कर स्वयं श्रीराम के सम्मुख पहुंचा.

श्रीराम स्वागत सत्कार हेतु पहले से ही तत्पर थे. सम्मुख होते ही वनवासी श्रीराम ने आचार्य दशग्रीव को हाथ जोड़कर प्रणाम किया. आचार्य ने आशीर्वाद दिया- दीर्घायु भव! लंकाविजयी भव!

दशग्रीव के आशीर्वचन के शब्दों ने सबको चौंका दिया. फिर रावण ने सुग्रीव और विभीषण की ऐसी उपेक्षा कर दी जैसे वे उसके लिए अस्तित्व ही नहीं रखते. भूमि शोधन के उपरान्त रावणाचार्य ने कहा- यजमान! अर्द्धांगिनी कहाँ है? उन्हें यथास्थान आसन दें.

श्रीराम ने मस्तक झुकाते हुए हाथ जोड़कर विनम्र स्वर से प्रार्थना की कि यदि यजमान असमर्थ हो तो योग्य आचार्य अन्य समकक्ष विकल्प से भी तो अनुष्ठान पूर्ण करा सकते हैं.

रावण ने कहा- अवश्य किन्तु अन्य विकल्प के अभाव में ऐसा संभव है, प्रमुख विकल्प के अभाव में नहीं. यदि तुम अविवाहित, विधुर अथवा परित्यक्त होते तो संभव था. तुम सन्यासी भी नहीं हो और पत्नीरहित वानप्रस्थ का तुमने व्रत नहीं लिया है. इन परिस्थितियों में पत्नीरहित अनुष्ठान कैसे हो?

श्रीराम ने पूछा- कोई उपाय आचार्य? रावण ने कहा-अनुष्ठान के उपरांत आचार्य आवश्यक साधन, उपकरण वापस ले जाते हैं. यदि स्वीकार हो तो किसी को भेज दो, सागर के पास पुष्पक विमान में यजमान की पत्नी विराजमान हैं.

श्रीराम ने हाथ जोड़कर मौनभाव से इस सर्वश्रेष्ठ युक्ति को स्वीकार किया. श्रीराम का आदेश पाते ही विभीषण मंत्रियों सहित पुष्पक विमान तक गए और सीताजी के साथ लौटे.

रावण ने सीताजी से कहा- अर्द्ध यजमान के बगल में बैठो अर्द्ध यजमान. आचार्य के इस आदेश का वैदेही ने पालन किया.गणपति पूजन, कलश स्थापना और नवग्रह पूजन उपरान्त आचार्य ने पूछा लिंग विग्रह कहां हैं?

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

3 COMMENTS

  1. aage ki ek katha me to aap ne kaha tha ki baluka sivling ki stapna lanka vijaya ke bad sitaji k hato hui thi
    ye dono kathao ka bhed samjane ki krupa kare

    • आपके शुभ वचनों के लिए हृदय से कोटि-कोटि आभार.
      आप नियमित पोस्ट के लिए कृपया प्रभु शरणम् से जुड़ें. ज्यादा सरलता से पोस्ट प्राप्त होंगे और हर अपडेट आपको मिलता रहेगा. हिंदुओं के लिए बहुत उपयोगी है. आप एक बार देखिए तो सही. अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा. हमें विश्वास है कि यह आपको इतना पसंद आएगा कि आपके जीवन का अंग बन जाएगा. प्रभु शरणम् ऐप्प का लिंक? https://goo.gl/tS7auA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here