धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]
क्यों शनिग्रह की शांति के लिए की जाती है पीपल की पूजाः
एक बार अगस्त्य ऋषि तीर्थयात्रा के उद्देश्य से दक्षिण दिशा में अपने शिष्यों के साथ गोमती नदी के तट पर पहुंचे और सत्रयाग की दीक्षा लेकर एक वर्ष तक यज्ञ करते रहे. उस समय स्वर्ग पर राक्षसों का राज था. कैटभ नामक राक्षस अश्वत्थ और पीपल वृक्ष का रूप धारण करके ब्राह्मणों के यज्ञ को नष्ट कर देता था. जब कोई ब्राह्मण इन वृक्षों की समिधा के लिए टहनियां तोड़ने जाता तो यह राक्षस उसे खा जाता और ऋषियों का पता भी नहीं चलता.
धीरे-धीरे ऋषि कुमारों की संख्या कम होने लगी. तब दक्षिण तीर पर तपस्या रत मुनिगण सूर्य पुत्र शनि के पास गए और उन्हें अपनी समस्या बतायी.
शनि ने विप्र का रूप धारण किया और पीपल के वृक्ष की प्रदक्षिणा करने लगे. अश्वत्थ राक्षस उन्हें भी साधारण विप्र समझकर निगल गया. शनि अश्वत्थ राक्षस के पेट में घूमकर उसकी आंतों को फाड़कर बाहर निकल आए. शनि ने यही हाल पीपल नामक राक्षस का किया. दोनों राक्षस नष्ट हो गए. ऋषियों ने शनि का स्तवन कर उन्हें खूब आशीर्वाद दिया.
[irp posts=”7197″ name=”हींग के पांच अचूक तांत्रिक प्रयोग”]
तब शनिदेव ने प्रसन्न होकर कहा- अब आप निर्भय हो जाएं. मेरा वरदान है कि जो भी व्यक्ति शनिवार के दिन पीपल के समीप आकर स्नान, ध्यान व हवन-पूजा करेगा और प्रदक्षिणा कर जल से सींचेगा, साथ में सरसों के तेल का दीपक जलाएगा तो वह ग्रह जन्य पीड़ा से मुक्त हो जाएगा.
शनि के उक्त वरदान के बाद भारत में पीपल की पूजा-अर्चना होने लगी. अमावस के शनिवार को उस पीपल पर जिसके नीचे हनुमान स्थापित हों, जाकर दर्शन व पूजा करने से शनि-जन्य दोषों से मुक्ति मिलती है.
पीपल वृक्ष की सेवा और उसमें जल देने, उसकी लकड़ी से हवन करने से बृहस्पति ग्रह भी प्रसन्न होते हैं.
[irp posts=”7119″ name=”ऐसे खिलाएं पान तो हर मनोकामना पूरी कर देंगे भगवान”]
महादेव क्यों और कैसे हो गए पिप्पलेश्वर महादेव, पिप्पलेश्वर महादेव पूजा से शनि का प्रकोप चौदह वर्ष तक के जातकों का शांत क्यों रहता है? जानिए अगले पेज पर
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
Beautiful, I really like it.
I thank the researchers for doing this wonderful job
शुभ वचनों के लिए आपका हृदय से आभार।
कृपया Prabhu Sharnam App प्लेस्टोर से जरूर डाउनलोड करें. एक बार देखिए तो सही आपको आनंद आएगा. यदि अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा पर हमें विश्वास है कि यह आपके जीवन का अंग बन जाएगा. एक बार जरूर देखें.
Please send messages regularly
शुभ वचनों के लिए आपका हृदय से आभार।
कृपया Prabhu Sharnam App प्लेस्टोर से जरूर डाउनलोड करें. एक बार देखिए तो सही आपको आनंद आएगा. यदि अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा पर हमें विश्वास है कि यह आपके जीवन का अंग बन जाएगा. एक बार जरूर देखें.
Very useful and impressive stories behind every thing please share these with us
Bhut badiya hai jay ho
Ram Ram