krishna pandava
व्रत त्यौहार सम्बंधित जानकारियों एवं लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् ऐप्प डाउनलोड करें.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

महाराज युधिष्ठिर ने इंद्रप्रस्थ का राजपाट संभाल लिया था. कौरवों से मिले बंजर प्रदेश को पांडवों ने अपनी लगन से समृद्ध बना लिया था. महाराज युधिष्ठिर काफी दान देते थे. धीरे-धीरे उनकी प्रसिद्धि दानवीर राजा के रूप में होने लगी. पांडवों को इसका अभिमान हो गया.

भगवान श्रीकृष्ण पांडवों के सबसे बड़े हितैषी थे. उन्होंने भांप लिया कि पांडवों और यहां तक कि स्वयं धर्मराज युधिष्ठिर को दान का अभिमान होने लगा है. प्रभु को अपने भक्तों का अभिमान तो बिल्कुल पसंद नहीं.

एक बार श्रीकृष्ण इंद्रप्रस्थ पहुंचे. भीम व अर्जुन ने युधिष्ठिर की दानशीलता की प्रशंसा शुरू कर दी. प्रभु ने उन्हें बीच में ही टोकते हुए कहा- निःसंदेह महाराज युधिष्ठिर बड़े दानी हैं लेकिन कर्ण जैसा दानवीर कोई दूसरा नहीं है.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

2 COMMENTS

Leave a Reply to kesharsinghsaud Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here