हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]
गले पर तिलः
गले पर तिल वाला जातक आरामतलब होता है.
गले पर यदि सामने की ओर तिल हो तो उस जातक के घर मित्रों का जमावड़ा लगा रहता है. उसके मित्र सच्चे होते हैं.
गले के पिछले भाग पर तिल हो तो जातक कर्मठ होता हैं आलस्य से दूर रहता है.
छाती पर तिलः
छाती पर दाहिनी ओर तिल का होना शुभ होता है.
यदि किसी स्त्री के दाहिने वक्षस्थल पर तिल हो तो वह बहुत प्रेमभाव वाली होती है.
यदि किसी पुरुष के दाहिने भाग में भाग्यशाली होते हैं पर उनमें बहुत सुस्ती छाई रहती है.
पुरुष की छाती पर बायीं ओर तिल हो तो उसे पत्नी और ससुराल पक्ष से असहयोग की संभावना बनी रहती हैं.
छाती के मध्य में तिल होना सुखी जीवन का संकेत हैं.
यदि किसी स्त्री के हृदयक्षेत्र पर तिल हो तो वह सौभाग्यवती होती है.
[irp posts=”6511″ name=”तुरंत बदलेगा भाग्य, हर मनोकामना होगी पूर्ण”]
कमर पर तिलः
चाहे पुरूष हो या स्त्री, किसी के भी कमर पर तिल का होना शुभ संकेत नहीं माना जाता.
यदि किसी व्यक्ति की कमर पर तिल है तो उस व्यक्ति की जिंदगी सदा परेशानियों से घिरी रहती है. वे सदा संघर्षरत रहते हैं और जीवन की उलझनों से दुखी भी रहते हैं.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.