हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]

जातक के ऊपर ग्रहों का प्रभाव मां के गर्भ में भ्रूण के निर्माण के साथ ही आरम्भ हो जाता है. कुछ ग्रह भ्रूण पर अपना अधिक प्रभाव डालते हैं तथा कुछ ग्रह कम प्रभाव डालते हैं.

ग्रहों का ये प्रभाव तिलों के निर्माण के रूप में सामने आता है जो कि शरीर की सतह पर दिखाई देते हैं. ज्योतिष के अनुसार तिलों का महत्व उनके आकार के साथ बढ़ता जाता है.

[irp posts=”6556″ name=”लाल मिर्च के अचूट टोटके जो हर लेंगे आपके संकट”]

तिलों में आकार का महत्वः

छोटे तिलः

वह तिल जो कि इतने छोटे होते हैं कि उनको साधारणतया देखा नहीं जा सकताण् ऐसे तिल ज्यादा प्रभाव नहीं डालते हैं

बड़े तिलः तिलों का आकार बड़ा होता है तो ही वे जातक के जीवन को विशेष रूप से प्रभावित करते हैं

लम्बे तिलः

ये स्पष्ट होते हैं. लम्बे तिल प्रायः अच्छे परिणाम देते हैं

रंग के आधार पर तिलों का महत्वः

हल्के रंग के तिलः

ऐसे तिल प्रायः शुभ होते हैं लाल रंग के तिल या शहद के रंग के या हरे रंग के तिल सामान्यतः भाग्य में शुभता के सूचक होते हैं.

काले तिलः

समुद्रशास्त्र में काले तिल प्रायः अच्छे नहीं माने जाते हैं. ये इच्छित परिणाम के रास्ते में बाधक होते हैं।

वेद-पुराण-ज्योतिष-रामायण-हिंदू व्रत कैलेंडेर-सभी व्रतों की कथाएं-व्रतों की विधियां-रामशलाका प्रश्नावली-राशिफल-कुंडली-मंत्रों का संसार. क्या नहीं है यहां! एक बार देखिए तो सही…

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

अगले पेज पर जानिए किस अंग पर उभरे तिल का क्या है महत्व

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here