हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[fblike]
यह बालक गोप कुल की कीर्ति बढ़ाने वाला उत्तम शिवभक्त हो गया है. इसके कुल में आठवीं पीढ़ी में नन्द उत्पन्न होंगे. उनके यहां साक्षात नारायण अवतार लेकर श्रीकृष्ण के नाम से विख्यात होंगे.
यह गोप बालक भी, जिस पर भगवान शिव की कृपा हुई है, ‘श्रीकर’ गोप के नाम से विशेष प्रसिद्धि प्राप्त करेगा. यह बताकर हनुमानजी अदृश्य हो गए. कहते हैं भगवान महाकाल तब ही से उज्जयिनी में स्वयं विराजमान है.