हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:mbo]
वीरमणि की बेहोशी टूटी तो उन्होंने महादेव को पुकारा. भक्त को मुसीबत में देख महादेव ने सेनापति वीरभद्र के नेतृत्व में नंदी, भृंगी सहित अपने सभी वीर शिवगणों को युद्ध के लिए भेज दिया. महादेव की सेना देखकर शत्रुघ्न कांपने लगे.
उन्होंने हनुमानजी से कहा कि जिस वीरभद्र ने दक्ष प्रजापति का सिर काट डाला था और जो स्वयं महाकाल की छाया है, उसे युद्ध में हराने का उपाय बताइए. परंतु इससे पहले कि हनुमानजी कुछ सोच पाते पुष्कल वीरभद्र से जा भिड़े.
वीरभद्र ने पुष्कल को कहा कि वह वीरभद्र से न भिड़े, किसी अन्य को भेजे लेकिन पुष्कल पीछे नहीं हटे. पुष्कल ने वीरभद्र पर शक्ति का प्रहार कर दिया. वीरभद्र चक्कर खाकर गिर पड़े. वीरभद्र के क्रोध की सीमा न थी. उन्होंने त्रिशूल से पुष्कल का सिर काट लिया.
नंदी ने शिवास्त्र का प्रयोग कर हनुमानजी को बांध लिया. श्रीराम सेना को हारता देख वीरमणि की सेना में उत्साह आ गया. हनुमानजी की सलाह पर सब श्रीराम को प्राण रक्षा के लिए पुकारने लगे. पुकार सुन श्रीराम, लक्ष्मण और भरत के साथ वहां आ गए.
भरत ने पुष्कल का शव देखा तो वह शोक में मूर्छित हो गए. श्रीराम को क्रोध आया उन्होंने युद्ध शुरू किया. शिवगणों पर उन्होंने महर्षि विश्वामित्र द्वारा दिए दिव्यास्त्र चलाए. शिवगणों को साक्षात काल नजर आ रहा था. उन्होंने महादेव का आह्वान शुरू कर दिया.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
Your comment..4 Ved aur 18 Purano me kitni sachchai hai ?
आपके शुभ वचनों के लिए हृदय से कोटि-कोटि आभार.
आप नियमित पोस्ट के लिए कृपया प्रभु शरणम् से जुड़ें. ज्यादा सरलता से पोस्ट प्राप्त होंगे और हर अपडेट आपको मिलता रहेगा. हिंदुओं के लिए बहुत उपयोगी है. आप एक बार देखिए तो सही. अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा. हमें विश्वास है कि यह आपको इतना पसंद आएगा कि आपके जीवन का अंग बन जाएगा. प्रभु शरणम् ऐप्प का लिंक? https://goo.gl/tS7auA
Pls. Send me daridra dukh haran strot by email
आपके शुभ वचनों के लिए हृदय से कोटि-कोटि आभार.
आप नियमित पोस्ट के लिए कृपया प्रभु शरणम् से जुड़ें. ज्यादा सरलता से पोस्ट प्राप्त होंगे और हर अपडेट आपको मिलता रहेगा. हिंदुओं के लिए बहुत उपयोगी है. आप एक बार देखिए तो सही. अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा. हमें विश्वास है कि यह आपको इतना पसंद आएगा कि आपके जीवन का अंग बन जाएगा. प्रभु शरणम् ऐप्प का लिंक? https://goo.gl/tS7auA