हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:mbo]
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों में आत्मविश्वास कुछ कम होता है क्योंकि उनकी कुंडली में चंद्रमा अशुभ होता है. वहीं वृष राशि वालों के लिए चंद्रमा शुभ फल देने वाला होता है इसलिए वृष राशि की कन्या वृश्चिक राशि, वालों का विश्वास बढ़ाकर लकी साबित होती हैं. इसके अलावा धनु राशि और मीन राशि भी उनके लिए शुभ होगा.
धनु- धनु राशि वालों का मिजाज भी मिथुन राशि वालों की तरह चंचल होता है. इसलिए धनु राशि वाले लड़कों के लिए सिंह राशि और मेष राशि की लड़कियां सबसे अच्छी साबित हो सकती हैं.
मकर- मकर राशि वाले पुरुष स्वभाव से कठोर होते हैं. उन्हें अगर भावनात्मक सहयोग की बड़ी जरूरत होती है. कर्क राशि, तुला राशि और वृष राशि की कन्या इस कमी को पूरा कर उनका भाग्योदय करा सकती है.
कुंभ- कुंभ राशि वालों को हर मोड़ पर अच्छे और सच्चे साथी की जरूरत होती है. उनके लिए सिंह राशि और वृष राशि की महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की दिलाने वाली साबित होती हैं. कुंभ राशि के लड़कों को यदि सिंह और वृष राशि वाली जीवनसंगिनी मिले तो भाग्योदय जल्दी होता है.
मीन- मीन राशि वालों के जीवन में मेष और वृश्चिक राशि की महिलाएं बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं. इसलिए मीन राशि के लड़कों की मेष और वृश्चिक राशि की लड़की के साथ मेल ज्यादा बेहतर और लकी साबित हो सकता है.
प्रस्तुतकर्ताः
डॉ. नीरज त्रिवेदी, ज्योतिषाचार्य व पीएचडी
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
Very good
Same rashi ke liye
You are publishing this rashiphal but I’m in doubt whether it is based on name letter of janmakundali or based on date coz I’m brishchik by name letter in my janmakundali but English date wise it is dhanu (Sagittarius).
yes its good
kuva rasi ke le ye
Good
Which rashi girl I have to married
Thank you