हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[fblike]

महादेव महिष (भैंसे) का रूप धारण करके इन्द्र के समक्ष ही धरती को चीरते हुए प्रकट हुए. उन्होंने पीड़ित इंद्र को सांत्वना देते हुए कहा- ‘देवेन्द्र! बताओ मैं इस महिष रूप में किस-किस का जल में पटककर वध कर दूं?

भगवान शिव के ऐसा पूछने पर इन्द्र ने पांच भयंकर असुर सेनापतियों के नाम बताए. इन्द्र को वचन देकर महादेव उन पांचों बलशाली दैत्यों को खोजने उनके स्थान पर गए.

क्रोधित महिष रूपधारी महादेव को देखकर दैत्यों में भय हुआ. उन्होंने भोलेनाथ पर प्रहार कर दिया. महादेव ने उन्हें अपनी सींगों से मार-मारकर अचेत कर दिया और फिर जल में डुबोकर यमलोक पहुंचाया.

शत्रुओं का नाश होने से इंद्र समेत सभी देवताओं ने प्रसन्न होकर महादेव की अनेक प्रकार से स्तुति आरंभ की. भोलेनाथ उनपर दयालु हो गए और उन्होंने इन्द्र से वर मांगने को कहा.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here