हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
कुंभः
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. राशि पर गुरू शुक्र और चंद्रमा की दृष्टि सफलतादायक योग बना रहे हैं. मन प्रसन्न रहेगा. व्यस्तता ज्यादा रहेगी. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. आय में वृद्धि होगी. सप्ताह के मध्य में कुछ कार्यों में छोटे-मोटे विघ्न आ सकते हैं. मन विचलित होगा. किसी मित्र के साथ किसी बात पर मतभेद हो सकता है. व्यापार के लिए समय बहुत अच्छा है. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय उन्नति का है. सप्ताह के अंत में कुछ बड़े काम बनेंगे. कोई अच्छी मिल सकती है. विद्यार्थियों के लिए समय सफलता का है. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम संबंध भी प्रगाढ़ होंगे. ब्लड प्रेशर, आंख, सिर और शरीर में दर्द की परेशानी हो सकती है. शिवजी को जल व बेलपत्र चढ़ावें.

मीनः
यह सप्ताह आपके लिए मिले-जुले फलवाला रहेगा. आरंभ में मन में कुछ हताशा रहेगी. किसी भी काम में मन नहीं लगेगा. परंतु सप्ताह के मध्य से इसमें सुधार होने लगेगा. कोई कार्य यदि पूर्णता की ओर पहुंचा है तो परिणाम आपके पक्ष में ही होंगे. किसी सोचे हुए कार्य में कुछ तरक्की होगी. व्यापार के लिए समय अच्छा है. कोई व्यापारिक यात्रा भी हो सकती है. कुछ कार्यों में मध्य से तेजी आएगी. आय सुधरेगी. विद्यार्थियों और अध्यापन के कार्य से जुड़े लोगों के लिए अपने रवैये में सुधार की जरूरत है अन्यथा वे किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. आप अपेक्षा से कम मेहनत कर रहे हैं. इस आदत को सुधारें. नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. सप्ताह के अंत में कुछ नए काम बनेंगे. यात्रा भी होगी लेकिन आमदनी में गिरावट आने से मन खिन्न होगा. प्रेम संबंधों के लिए समय अनुकूल है. जिनके विवाह की चर्चा अच्छी चल रही थी उसमें कुछ व्यवधान आ सकता है. दांपत्य
जीवन सुखमय कटेगा. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय अथवा ऊं नमो नारायणाय की एक माला प्रतिदिन जापें.

प्रस्तुतकर्ताः
डॉ. नीरज त्रिवेदी, ज्योतिषाचार्य, पीएचडी
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

संकलन व संपादनः प्रभु शरणम्

हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. Facebook Page Like करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा: Please Like Prabhu Sharnam Facebook Page

धार्मिक चर्चा करने व भाग लेने के लिए कृपया प्रभु शरणम् Facebook Group Join करिए: Please Join Prabhu Sharnam Facebook Group

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here