हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
तुलाः
तुला राशि वालो के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा. सप्ताह की शुरुवात अच्छी होगी. आय के मामले में स्थिति अच्छी रहेगी पर राशि से बारहवे चंद्रमा होने से कुछ कार्यो में दिक्कत का सामना कर पड़ सकता है. खर्च की अधिकता भी रहेगी जिसके कारण मन चिंतित भी रहेगा. कोई भी कार्य धैर्य से करें. सप्ताह के मध्य में धन को लेकर आप चिंतित होंगे परन्तु धन आगमन गुरुवार के शाम से होगा. मन प्रसन्न रहेगा. घर परिवार में सुख समृद्धि रहेगी. व्यापार में समय मध्यम है. कोई भी नए कारोबार में निवेश न करें. लेन-देन से बचें. विद्यार्थयो के लिए मेहनत का समय है. नौकरी में सावधानी बरते. सप्ताह के अंत में यात्रा के योग है. मित्रो का सहयोग और परिवार का भी सहयोग मिलेगा. जीवन साथी से मन मुटाव की आशंका. प्रेम संबंधों के लिए भी मध्यम समय है. शरीर दर्द, घुटने में दर्द, पेट में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. शिवजी को प्रतिदिन जल चढ़ावें.
वृश्चिकः
आपके लिए यह सप्ताह थोड़ा संभलकर चलने का है. किसी अपरिचित पर ज्यादा विश्वास न करें आप धोखा खा सकते हैं. आपकी राशि के गोचर में शनि है और शनि की साढ़े साती भी चल रही है. इस सप्ताह आपको परिचितों और अपरिचितों दोनों से धोखा मिल सकता है. विवाद से बचें. संबंधों को मधुरता से निभाने का प्रयास करें. किसी पर व्यर्थ शंका न करें इससे रिश्ते खराब हो सकते है . आप नकारात्मक विचारों से ग्रस्त रहेंगे. इस पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें. बृहस्पति का सिंह राशि में प्रवेश हो गया है इसलिए आपको सुझाव है कि कोई भी निर्णय जोश या भावनाओ में न करके विवेकपूर्ण विचार के बाद करें. सप्ताह के मध्य में किसी विवाद की आशंका है. सावधान रहें. कोर्ट-कचहरी के मामलों में कोई भय हो सकता है. धन आगमन के लिहाज से यह सप्ताह बहुत अच्छा है. आपको आशा से अधिक धन की प्राप्ति होगी. प्रोफेशन और व्यापार आदि के कार्यों में लेन-देन से बचें नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर थोड़ी सावधानी के साथ काम करने का परामर्श है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में बाधा आएगी. अचानक आने वाली बाधा से बचने के लिए गणपत्यअथर्वशीर्षम का पाठ करें औऱ गऩेशजी को दूर्वा चढ़ाएं. सप्ताह के अंत में कुछ कार्य बनेंगे. सोचे हुए किसी काम में काफी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है. अनावश्यक भागदौड़ से बचें. सावर्जनिक स्थानों पर व्यवहार में सावधानी रखें आप हंसी के पात्र हो सकते हैं. मित्रों का सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंधों में तनाव रहेगा. दांपत्य जीवन अच्छा बीतेगा. पेट, गले, सिर और पैर में दर्द की परेशानी हो सकती है. हनुमानजी की आराधना करें.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
Your comment.. shukriya