हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
मिथुनः
यह सप्ताह अनुकूलता वाला रहेगा. चंद्रमा के तृतीय होने से कुछ कुछ उतार-चढ़ाव हो सकता है लेकिन कार्य बनेंगे जरूर. नई जिम्मेदारी मिल सकती है. उत्साह में भरकर कोई निर्णय जल्दीबाजी में न करें. धैर्य जरूरी है. सप्ताह के मध्य में कारोबार में वृद्धि होगी. लाभ के नए अवसर बनेंगे. व्यापारियों के लिए उत्साह रहेगा. विद्यार्थियों को सफलता के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. मेहनत करें सफलता मिलेगी. संतान पक्ष से कोई अच्छी खबर मिलने से मन बहुत प्रसन्न रहेगा. सप्ताह के अंत में बाहरी स्थानों से धन का लाभ होगा. अपनो का सहयोग मिलेगा. यात्रा का योग है. दांपत्य जीवन के लिए समय अनुकूल औऱ सुखद है. प्रेम संबंधों के लिए समय थोड़ा मनमुटाव वाला है. थकान, आलस्य, सरदर्द और ज्वर से परेशानी हो सकती है. गणेशजी को दूर्वा चढ़ावें एवं ऊं गं गणपत्यै नमः की एक माला रोज जपें.

कर्कः
यह सप्ताह मिला-जुला फलवाला रहेगा. सूर्य के गोचर में मित्र के घर में होने से आपका आत्मविश्वास बहुत बढ़ा हुआ रहेगा. कार्यों में तेजी आएगी. मन प्रसन्न रहेगा लेकिन आपकी उग्रता में वृद्धि की भी आशंका है इसलिए मन को शांत रखें. क्रोध से बचें. किसी विवाद में न पड़ें. सप्ताह के मध्य में कोई विवाद होने की आशंका है इसलिए जो भी करें थोड़ा सोच-विचारकर और तोल-मोलकर. जल्दीबाजी न करें. व्यापारिक निर्णय खासतौर लेन-देन में ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम को बहुत सावधानी से करने की सलाह है. विद्यार्थियों को भी सफलता के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. सप्ताह के अंत में यात्रा होगी. किसी चोट-चपेट से बचें. दांपत्य जीवन सुखमय होगा किंतु प्रेम संबंधों के लिए समय अनुकूल नहीं है. त्वचा रोग, एलर्जी, सिरदर्द की परेशानी हो सकती है. ऊं नमः शिवाय की एक माला प्रतिदिन जपें.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here