हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:mbo]

मकरः

सप्ताह की शुरुआत मध्यम रही है. कार्य को लेकर चिंता होगी. माता के स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ चिंता हो सकती है. अपने स्वास्थ्य के कारण भी आपको कुछ परेशानी हो सकती है. आर्थिक पक्ष से भी कुछ परेशानी आ रही होगी. सप्ताह के मध्य में चंद्रमा के नौंवे भाव में होने से भाग्य साथ देगा. धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी. आठवें भाव के सूर्य होने से काम में उतार-चढ़ाव होगा. कुछ काम सहजता से बनेंगे तो कुछ में व्यर्थ का विघ्न होगा. लेकिन धैर्य रखें. जल्द ही सुधार के संकेत भी हैं. इस सप्ताह आपको कुछ जरूरी निर्णय भी करेने पड़ेगे लेकिन जल्दीबाजी में न करें. परामर्श लें औऱ आत्ममंथन करें. व्यापार में निवेश को थोड़ा ध्यान से, हानि के संकेत हैं. जोड़ औऱ हडड़ी की परेशानी भी हो सकती है. सप्ताह के अंत में यात्रा होगी. साझेदारी के कार्य में लाभ होगा. धन वृद्धि की चिंता रहेगी. जीवनसाथी के साथ सहयोग का भाव बनाए रखें. गोपनीयता भंग न करें. जितना संभव हो कम बोलें. अदालती मामलों में कुछ लाभ हो सकता है. बंधु-बांधवों के कारण कुछ चिंता हो सकती है. अविवाहितों के लिए विवाह की चर्चा हो सकती है. गठिया के मरीजों को सावधान रहने की जरूरत है. हाथ-पैर में दर्द रहेगा. शिवजी को रोज जल-बेलपत्र चढ़ावें एवं महामृत्युंजय के लघु मंत्र की एक माला रोज जपें. हमारे महादेव शिव शंभु एप्प में इसकी पूरी विधि है.

कुंभः
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. शुरुआत अच्छी हुई होगी. सप्तम का चंद्रमा कारोबार में लाभ देगा. आर्थिक पक्ष मजबूत है. राशि से सप्तम बुध, बृहस्पति और चंद्रमा के होने से काम औऱ नाम दोनों बढ़ेगा. काम बनेंगे तो मन प्रसन्न रहेगा. सप्ताह के मध्य में अष्टम का चंद्रमा स्वास्थ्य और घर-परिवार के पक्ष में कुछ चिंता दे सकता है. सूर्य के अष्टम होने से व्यापार बढ़ेगा. व्यापारिक यात्रा होगी जो लाभप्रद होगी. ससुराल पक्ष से धन या उपहार लाभ हो सकता है. जीवनसाथी के साथ किसी छोटी बात पर विवाद शुरु होकर बढ़ सकता है. इसलिए नियंत्रण रखें. विद्यार्थियों के लिए सप्ताह मध्यम फलवाला रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. सप्ताह के अंत में माता के स्वास्थ्य से कुछ चिंता हो सकती है. यात्रा भी होगी. काम जब तक पूरा न हो जाए तब तक उसका ढींढोरा न पीटें. वाहन चलाने में सावधानी रखें. चोट लग सकती है. दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव रहेगा. प्रेम संबंधों के लिए समय मध्यम है. लीवर, हाथ पैर में परेशानी, सिरदर्द हो सकता है. शुगर के मरीजों के लिए तकलीफ रहेगी. शिवजी को जल एवं कच्चा दूध चढ़ावें.

मीनः

सप्ताह आपके लिए अनुकूल है. शुरुआत काम की चिंता से हुई होगी. सोच-विचारकर निर्णय लें. चिंतित न हों. धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी. गोपनीयता बरकरार रखें. बड़ों के सहयोग और राय से ही फैसले करें. सप्ताह के मध्य में राशि से छठे सूर्य के आने से शत्रु परास्त होंगे. अचानक कोई अच्छी सूचना मिलेगी. धनलाभ की सूचना मिल सकती है. व्यापार मजबूत होगा. नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में सावधान रहना है. लापरवाही न करें, परेशानी हो सकती है. राशि से सांतवां चंद्रमा वैवाहिक चर्चा भी कराएगा. विवाह में सफलता भी मिल सकती है. विद्यार्थियों का पढ़ाई से मन उचटेगा. व्यापार में परिवार के सहयोग से कोई बड़ा लाभ हो सकता है. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है जो फायदे की बात साबित होगी. यात्रा हो सकती है. परिवार में कोई अच्छी खबर मिल सकती है. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. अदालती मामलों से बचें. किसी बहुत करीबी व्यक्ति के अलावा किसी से भी कोई भेद न बताएं. पेट, पैर दर्द, सिरदर्द और बुखार की शिकायत हो सकती है. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए शिवजी को जल व पीला फूल चढ़ाएं. भस्म का लेप करें.

यह भी पढ़ें-
कलियुग करेगा बुद्धिभ्रष्ट, सत्कर्म से मिटेंगे कष्टः सनकादि ऋषियों ने दिया नारद को ज्ञान- जरूर पढ़ें
महालक्ष्मी के समक्ष हुआ श्रीहरि का अपमान, ग्लानि में भरी देवी ने किया बैकुंठ का त्यागः तिरूपति बालाजी कथा, भाग-1
भक्त को काल से बचाने दौड़ पड़े महाकाल, महादेव ने की महामृत्युंजय मंत्र के रचयिता मार्कण्डेय की प्राण रक्षा
यदि आपके काम से किसी का अहित होता हो तो एक दिन रूक जाएं, हित होता हो तो तत्काल करें

प्रस्तुतकर्ताः
डॉ. नीरज त्रिवेदी, ज्योतिषाचार्य, पीएचडी
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
Email: drntrivediji@gmail.com

धार्मिक चर्चा में भाग लेने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें.https://www.facebook.com/groups/prabhusharnam

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here