हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:mbo]

तुलाः
यह सप्ताह आपके लिए मिले-जुले फलवाला रहेगा. राशि से 11वें चंद्रमा लाभदायक रहेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. योजनाएं सफल रहेंगी. काम में मन लगेगा. सप्ताह के मध्य में राशि से बारहवें चंद्रमा के होने से खर्च में वृद्धि होगी तो थोड़ी चिंता होगी. स्वास्थ्य में गिरावट आएगी. माता के स्वास्थ्य से चिंता होगी. सूर्य के स्वगृही होने से अचानक आर्थिक लाभ होगा. राजनीतिज्ञों के लिए समय अच्छा है. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. व्यापार में लेन-देन में थोड़ी सावधानी रखें. विद्यार्थियों के लिए परिश्रम का समय है. नौकरीपेशा लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. बड़ों की राय से ही कोई निर्णय़ लें. सप्ताह के अंत में कोई सुखद संदेश मिल सकता है. कोई यात्रा होगी. घर-परिवार की चिंता रहेगी. अपनी चतुराई से पारिवारिक कष्टों का निदान कर लेंगे. किसी बुजुर्ग के कारण कोई लाभ होगा. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. प्रेम संबंधों के लिए समय मध्यम है. पेट, शुगर, हाथ-पैर, घुटने में दर्द, दांत की परेशानी हो सकती है. रोज ऊं नमः शिवाय की एक माला जप करें. प्रतिदिन जलाभिषेक व सफेद फूल चढ़ावें.

वृश्चिकः
सप्ताह की शुरुआत अच्छी रही होगी. दसवें भाव चंद्रमा सोचे हुए कार्य पूरे कराएगा. किसी काम को लेकर चिंता होगी लेकिन उसके पूरे होने की संभावना है. धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी. सप्ताह के मध्य में राशि से दशम भाव में सूर्य के होने से शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा. राजनीतिज्ञों के साथ संबंध बढ़ेगा. यश-मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. अदालत के काम में सफलता मिलेगा. व्यापार के लिए समय अच्छा है. व्यापार संबंधी निर्णय़ सोच-समझकर लें. जोखिम की आशंका है. दशम का सूर्य तेजी से सत्ता के साथ संबंध बनने में सहायक होगा. कुछ नए सहयोगी बनेंगे. विद्यार्थियों के लिए इस सप्ताह करियर चुनाव में अनिर्णय की स्थिति हो सकती है इसलिए करियर चुनाव में जोखिम न लें. सोच-विचारकर औऱ समझदार लोगों के परामर्श से ही काम करें. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अनुकूल है. अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. वाहन खरीदने के आसार हैं. पितृ सुख उत्तम है. सप्ताह के अंत में कर्ज लेने से बचें. विवाद से बचें. आपको सप्ताह के अंत में क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. राशि से एकादश चंद्रमा अचानक लाभ कराएगा. कोई छोटी यात्रा भी हो सकती है. दांपत्य जीवन सुखी रहेगा. प्रेम संबंधों के लिए समय उत्तम है. शरीर दर्द, पेट की परेशानी, डायबिटीज की परेशानी हो सकती है. शिवजी को जल व बेलपत्र चढ़ावें. लाल चंदन का लेप करें.

धनुः
यह सप्ताह आपके लिए मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा. शुरुआत अच्छी हुई होगी. धर्म में आस्था बढ़ेगी. यात्रा होगी, धर्म में खर्च होगा. भाग्य आपका साथ देगा. स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता होगी. राशि से आठवें मंगल रक्त की परेशानी देगा. सप्ताह के मध्य से सुधार होने लगेगा. आर्थिक मजबूती आएगी. सप्ताह के मध्य में सूर्य के स्वगृही होने से भाग्य में वृद्धि होगी. लोगों का सहयोग औऱ सम्मान मिलेगा. राजनीतिज्ञों की छवि में बहुत सुधार होगा. यश मिलेगा. व्यापार में तेजी से लाभ का योग बन सकता है. जटिल काम भी आसानी से पूरे होंगे. लेकिन भावकुता आपका शत्रु बनेगी. भावुक होकर लिए निर्णय़ से परेशानी होगी. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है. सप्ताह का अंत भी अच्छा रहेगा. दशम भाव का चंद्रमा कार्य और कारोबार में वृद्धि कराएगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा है. धार्मिक यात्राएं होंगी. खर्च में वृद्धि होगी. शत्रुओँ से सावधान रहें. पत्नी के साथ सहयोग बनाए रखें. संतान पक्ष से सुख मिलेगा. पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है. प्रेम संबंधों के लिए समय मध्यम है. पेट दर्द और जोड़ों में दर्द की परेशानी हो सकती है. शिवजी को जल एवं पीला फूल चढ़ावें.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here