हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:mbo]
कर्कः
सप्ताह मिला-जुला रहेगा. सप्ताह के शुरूआत में सामाजिक जीवन में प्रतिष्ठा मिलने के संकेत हैं लेकिन स्वभाव की उग्रता व क्रोध से आप अपना कोई नुकसान कर सकते हैं, सावधान रहें. आरंभ में त्वचा की परेशानी या जीवनसाथी के साथ किसी बात पर खटपट से मन खिन्न हो सकता है. मध्य से सूर्य के द्वितीय भाव में होने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. कुटुंबजन प्रसन्न रहेंगे. सबका सहयोग मिलने से खुशी रहेगी. अचानक धन लाभ होगा. व्यापार में वृद्धि होगी. नौकरी में प्रमोशन होगा. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है. नौकरीपेशा लोगों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है. शासनपक्ष में सहयोग मिलेगा. यात्रा होगी. गोपनीयता बनाए रखें. जब तक काम पूरा न हो उसके बारे में ज्यादा चर्चा न करें. सप्ताह के अंत में जीवनसाथी के सहयोग से मन प्रसन्न रहेगा. प्रेम संबंधों के लिए समय अच्छा है. चोट-चपेट की आशंका है. अग्निभय, रक्तचाप, हृद्य और पेट की परेशानी हो सकती है. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए प्रतिदिन ऊँ नमः शिवाय के साथ लघु महामृत्युंजय मंत्र का जप करें. इस मंत्र के जप की पूरी विधि, महादेव शिव शंभु एप्पस में है.
सिंहः
सप्ताह के आरंभ में कुछ चिंता रहेगी. खर्च की चिंता रहेगी. आंख में परेशानी होगी. धर्म में कुछ आस्था रहेगी. परिवार में सुख शांति रहेगी. राशि में ही चंद्रमा के होने से कार्यों में तेजी आएगी पर स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव होगा. सप्ताह के मध्य में सूर्य के राशि में प्रवेश से सब ओर से उत्तम प्रभाव दिखने लगेगा. सभी से यश-मान-सहयोग मिलेगा. विद्यार्थियों के लिए परीक्षा के परिणाम की चिंता तो होगी लेकिन सफलता मिलेगी. राशि में गुरू, चंद्र, बुध और सूर्य के होने से कई कार्य बनेंगे. जहां भी हाथ डालेंगे वहीं लाभ होगा. योजनाएं बनेंगी. प्रॉपर्टी के कार्य में लाभ रहेगा. व्यापार के लिए समय अच्छा है. सप्ताह के अंत में यशमान में वृद्धि होगी. सूर्य के प्रभाव से आपमें आक्रामकता बढ़ेगी इससे कुछ कार्यों में नुकसान होगा. शत्रुओं से सावधान रहें. गोपनीयता रखें. क्रोध के कारण जीवनसाथी से मनमुटाव बढ़ेगा. दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव होगा. यात्रा का योग है. यात्रा सुखमय और लाभदायक है. राजनीतिज्ञों के लिए समय अच्छा है. त्वचा, हृदय, रक्तचाप और पेट की परेशानी होगी. प्रेम संबंधों के लिए समय मध्यम है. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए जल एवं बेलपत्र रोज चढ़ावें.
कन्याः
सप्ताह के आरंभ में राशि से बारहवें चंद्रमा के कारण आपके खर्च में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव होगा. मन की चिंता बढ़ेगी. जल्दीबाजी से बचें. नुकसान हो सकता है. अपनी योजना किसी को न बताएं. सप्ताह के मध्य में राशि से 12वें भाव में होने से कुछ लाभ होगा तो कुछ चीजों में दिक्कत भी आ सकती है. यात्रा लाभप्रद होगी. धर्म में आस्था बढ़ेगी. नौकरीपेशा लोगों को भागदौड़ हो सकती है लेकिन वह लाभप्रद होगी. सहयोगियों से निराशा मिलेगी. व्यर्थ का मानसिक तनाव न लें. धैर्य रखें. व्यापार के लिए समय मध्यम है. नौकरीपेशा लोगों की अफसरों से नाराजगी हो सकती है. विद्यार्थियों के लिए समय मेहनत का है. सप्ताह के अंत में आर्थिक लाभ होगा. यात्रा होगी. पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. शासन-सत्ता से सहयोग मिलेगा. राशि में चंद्रमा होने से मन प्रसन्न रहेगा. शत्रु से सावधानी रखें. गोपनीयता बरतें. कानूनी मामलों में सोच-विचारकर निर्णय लें. दांपत्य जीवन मध्यम रहेगा. तनाव से बचें. प्रेम के लिए भी समय मध्यम है. पेट, शुगर, सिरदर्द, की समस्या हो सकती है. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए शिवजी को जलाभिषेक करें.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.