हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:mbo]
धनुः
यह सप्ताह आपके लिए अऩुकूल रहेगा. सप्ताह का आरंभ अच्छा रहेगा. राशि से तीसरे भाव में चंद्रमा और राशि पर बृहस्पति की दृष्टि सफलता दिलाने वाली है. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. सप्ताह के मध्य में आय में तेजी से वृद्धि होगी. य तो बढ़ेगी लेकिन आप आप फिजूलखर्ची को प्रेरित हो सकते हैं. इससे मन चिंतित हो सकता है, सचेत रहे. कुछ कार्यो में उतार-चढ़ाव आने या आशा के अनुसार सफळता न मिलने से मन थोड़ा विचलित रहेगा. व्यापार कार्यों में लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा है. विद्यार्थियों के लिए भी समय अच्छा है. सप्ताह के अंत में कुछ रूके कार्यों में तेजी आ जाएगी. अधिकारी वर्ग के साथ संपर्क बढ़ेगा और वह प्रसन्न भी रहेंगे. यात्रा का योग है. प्रेम संबंधों के लिए समय सुखदायक है. विवाहित लोगों का दांपत्य जीवन भी सुखमय रहेगा. शरीर दर्द, बुखार और पेट की कुछ परेशानी हो सकती है. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए शिवजी को ऊं नमः शिवाय का जप करते हुए जल एवं बेलपत्र चढ़ावें.
मकरः
यह सप्ताह आपके लिए मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा. राशि पर मंगल की नीच दृष्टि से मन विचलित रहेगा. कुछ मानसिक तनाव हो सकता है किंतु राशि पर सूर्य और बुध की दृष्टि से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. कार्य बनेंगे परंतु आपको क्रोध से बचना होगा. सप्ताह के मध्य में शत्रुओं से विशेष रूप से सावधान रहें. गोपनीयता भंग न करें. आपका काम में मन नहीं लगेगा. आलस्य भी होगा. परंतु घबराएं नहीं. दूसरों से इस सप्ताह कोई अपेक्षा न रखें. व्यापार मध्यम लाभ वाला रहेगा. नौकरीपेशों लोगों को नौकरी में बहुत सावधान रहने की जरूरत है. कार्यों को लेकर बरती गई लापरवाही परेशानी पैदा कर सकती है. अधिकारी वर्ग नाराज हो सकते हैं. विद्यार्थियों को सफलता के लिए और परिश्रम की आवश्यकता है. राशि पर शनि की दृष्टि से स्वजनों का सहयोग मिलेगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा. सप्ताह का अंत बहुत सुखकारी हो सकता है. मातृसुख प्राप्त होगा. क्रोध से आपको बचना है. प्रेम संबंधों में थोडा सावधान रहने की जरूरत है. दांपत्य जीवन मधुर रहेगा. दांत, आंख, सिरदर्द या नस की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अशुभ प्रभावों के नाश के लिए ऊं नमः शिवाय का जप करते हुए शिवजी को जल एवं हल्दी अर्पण करें.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
nic