हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
तुलाः
तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह चारों तरफ से सफलता दिलाएगा. धन आगमन के अच्छे होने के योग बन रहे हैं. राशि से दसवें भाव में चंद्रमा के होने से कोई सुखद समाचार मिलेगा जिससे मन प्रसन्न होगा और उत्साह से भरे होंगे. यह योग अचानक धन का लाभ भी कई बार कराता है. स्वजनों का विशेष सहयोग प्राप्ति होगा. सप्ताह के मध्य में नौकरी पेशा लोगों के लिए उन्नत्ति का समय है. अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेंगे आपके कार्यो से. व्यापार वर्ग के लिए उत्तम समय के साथ लाभ का भी योग.
विद्यार्थियों के लिए सफलतादायक समय है. सप्ताह के अंत में कुछ नए कार्य बनेंगे. मित्रो का सहयोग मिलेगा. यात्रा का योग है. विवाहित लोगों का दांपत्य जीवन मध्यम होगा. छोटी-मोटी बातों को अनदेखा करने का प्रयास करें और वाणी पर संतुलन रखें. ससुराल पक्ष के बारे में कोई अपमानजनक बात कहने से बचें. प्रेम संबंधों के लिए समय थोड़ा प्रतिकूल है. प्रेम संबंधों में किसी बात पर तनाव हो सकता है. पीठ, कमर और पैर में दर्द की शिकायत होगी. शुगर के मरीजों के लिए थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है, उनके लिए समस्या बढ़ सकती है. अशुभ प्रभावों से मुक्ति के लिए शिवलिंग पर रोज जल और बेलपत्र भी चढ़ावें.
वृश्चिकः
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा. राशि में शनि की उपस्थिति और गुरु की पूर्ण दृस्टि से कई योजनाएं सफल हो सकती हैं. नौकरी या कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. आय की स्थिति में भी सुधार होता दिख रहा है. स्वजनों या साथियों का सहयोग प्राप्त होगा जिससे कार्य आसान होंगे और मन प्रसन्न रहेगा. सप्ताह के मध्य में धर्म के प्रति आस्था और बढ़ेगी. किसी धार्मिक यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है. व्यापार के लिए भी उत्तम समय है. आमदनी अच्छी रहेगी बस कोशिश करें कि उधार न लेना पड़े. इस सप्ताह जितना संभव हो उधार से बचें. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से थोड़ा विचलित हो रहा है. घूमने फिरने की प्रवृति बढ़ रही है. आप एकाग्र हों और मेहनत करें क्योंकि समय ऐसा हो कि मेहनत का फल मिलेगा. इसलिए मेहनत से जी न चुराएं. सप्ताह के अंत में वाहन सुखय यदि गाड़ी खरीदने की योजना बन रही थी तो उसे गति मिलेगा. किसी यात्रा का भी योग है. प्रोफेशनल कार्यों और स्वरोजगार से जुड़े लोगों को लाभ होगा. दांपत्य जीवन में कुछ परेशानी आ सकती है. बिना बात तनाव लेने से बचें. व्यवहार में मधुरता लाएं और मीठा बोलने का प्रयास करें. प्रेम संबंधों के लिए मध्यम समय. माता के स्वास्थय को लेकर मन कुछ चिंतित हो सकता है. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए हनुमानजी की नियमित आराधना करें.
धनुः
धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहेगा. सप्ताह की शुरूआत अच्छी होगी. राशि पर सूर्य और मंगल की दृष्टि से आपके प्रभाव में वृद्धि के साथ मान- प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी. राशि से आठवें भाव में चन्द्रमा की स्थिति आय के क्षेत्र में कुछ रुकावट खड़ा कर सकता है परन्तु सप्ताह के मध्य आते-आते सुधार होने लगेगा. सप्ताह के मध्य में धार्मिक यात्रा हो सकती है. धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी और किसी मांगलिक प्रयोजन में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों की नौकरी में परिवर्तन हो सकता है. नई नौकरी मिल सकती है या फिर नौकरी में स्थानांतरण हो सकता है. व्यापार के लिए यह सप्ताह मध्यम है. आप जितना संभव हो इस सप्ताह लेन-देन से बचें. विद्यार्थियो के लिए उत्तम समय. सप्ताह के अंत में परिवार के प्रति विशेष झुकाव रहेगा. परिजनों के साथ समय बिताने की इच्छा होगी और परिवार के साथ यात्रा भी हो सकती है. सुविधा में कुछ कमी आएगी. सप्ताह के अंत में किसी बात पर पत्नी से तनाव हो सकता है. आपको क्रोध पर नियंत्रण रखने की कोशिश करनी होगी. बेवजह और बिना तोले एक शब्द भी न बोलें वरना स्थिति बिगड़ सकती है. प्रेम संबंधों के लिए भी समय मध्यम है. इस सप्ताह आपको पेट में विकार, सर दर्द हो सकता है. शुगर के मरीजों को कष्ट होगा. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए ॐ नमो भगवते वासुदेवाय की एक माला रोज जपें.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
Good work u r doing