हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[fblike]
मिथुनः
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदायक होगा. राशि में चंद्रमा के अष्टम भाव में होने से नए कार्यों की गति सुस्त हो जाएगी. आपका कार्य से मन उचटेगा लेकिन इससे परेशान न हों और धैर्य रखें. बुधवार शाम से स्थिति बदलने लगेगी. कार्यों में मन लगेगा साथ ही यात्रा भी हो सकती है. मान-सम्मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. राजनीतिक संबंध बनेंगे. व्यापार के लिए समय सुधरेगा और व्यापारिक यात्रा भी हो सकती है जो लाभप्रद होगी. व्यापार कार्य या प्रोफेशनल कार्यों से जुड़े लोग कर्ज लेन-देन से इस समय बचें तो अच्छा. विद्यार्थियों के लिए समय कुछ संघर्ष का है लेकिन यह संघर्ष सफलता दिलाएगा. शासन-प्रशासन के सहयोग से आपके कार्य बनेंगे. सप्ताह के अंत में स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. हाथ-पैर में दर्द और पेट संबंधी कोई दिक्कत की आशंका है. त्वचा में एलर्जी हो सकती है. विवाहित लोगों के वैवाहिक संबंध ठीक-ठाक ही रहेंगे लेकिन कोई ऐसा काम न करें या कोई ऐसी बात कहने से बचें जो आपके जीवनसाथी को तकलीफ देती है वरना बड़ा विवाद हो सकता है. प्रेम संबंधों के लिए भी समय अच्छा नहीं है. बड़ा मनमुटाव हो सकता है इसलिए क्रोध से बचें और वाणी पर नियंत्रण रख लें. अशुभ प्रभावों का अंत करने के लिए गणपति स्तोत्र का पाठ करें.
कर्कः
यह सप्ताह सफलतादायक और सुखमय रहेगा. शुक्र और गुरू की युति पर चंद्रमा की दृष्टि से बना योग योजनाओं में सफलता दिलाने वाला होता है. जमीन-जायदाद की खरीद-बिक्री में सफलता मिलती है. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहने वाला है. सप्ताह के मध्य में संतान की सफलता की कोई खबर मिल सकती है जिससे परिवार में उल्लास का माहौल होगा. आपके व्यवसाय में वृद्धि होगी. परिवार के मान-सम्मान में आपके कारण वृद्धि हो सकती है सप्ताह के मध्य में सरकारी कार्यों में लाभ होगा. आपका कार्यक्षेत्र में प्रभाव बढ़ सकता है. व्यापार के लिए भी समय अनुकूल है. व्यापारिक यात्रा हो सकती है जो लाभदायक रहेगी. नौकरीपेशा लोगों की नौकरी में बदलाव हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए भी यह सप्ताह अनुकूल है. उनके लिए सफलता के योग बन रहे हैं. सप्ताह के अंत में कुछ नए कार्य बनेंगे. किसी अच्छी खबर या किसी सफलता के कारण मन प्रसन्न रहेगा. अचानक धन लाभ हो सकता है. दांपत्य जीवन भी सुखमय रहेगा. प्रेम संबंधों के लिए भी समय अनुकूल चल रहा है. बुखार, सरदर्द, खांसी या पेट की कोई परेशानी हो सकती है. अशुभ प्रभावों के नाश के लिए ऊं नमः शिवाय की एक माला प्रतिदिन जपें.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
June mahina kaisa rahega bhawisya bataye