हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.

[sc:fb]

महात्मा ने चीखकर कहा- तेरे प्रश्न का उत्तर देने के लिए मेरे पास समय नहीं मैं भूख से पीड़ित हूं. तेरे प्रश्न का उत्तर यहां से कुछ आगे पहाड़ियों के बीच एक और महात्मा हैं, वही दे सकते हैं. जा जल्दी से वहां जा और उनके समक्ष अपनी जिज्ञासा रख. यहां से तत्काल भाग जा.

राजा साधु के व्यवहार से थोड़ा डर भी गया साथ ही उसकी जिज्ञासा और बढ़ गयी. ऐसा क्या है कि उसके प्रश्न का उत्तर इस सिद्ध के पास नहीं पर यह ये भी जानता है कि कौन बता सकता है.

वह उत्तर की खोज में चल पड़ा.

हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. एक बार ये लिंक क्लिक करके देखें फिर निर्णय करें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

पहाड़ी मार्ग पारकर बड़ी कठिनाइयों से राजा दूसरे महात्मा के पास पहुंचा किन्तु महात्मा को देखकर राजा हक्का बक्का रह गया. दृश्य ही कुछ ऐसा था. वे महात्मा अपना ही मांस चिमटे से नोच-नोचकर खा रहे थे.

राजा का भय इस साधु को देखकर पहले से भी ज्यादा हो गया. वह कुछ कह ही नहीं पाया लेकिन साधु को सब पता था.

राजा को देखते ही वह साधु उस पर चिल्लाने लगे.

[irp posts=”6220″ name=”भक्त-भगवान की स्नेह कथा,आंखें छलछला आएंगी.”]

राजा को डपटते हुए साधु ने चीखकर कहा- मैं भूख से बेचैन हूं मेरे पास समय नहीं. तू मुझे परेशान करने आ गया. भाग जा यहां से. आगे पहाड़ियों के पार आदिवासियों का एक गांव है. वहां एक बालक जन्म लेने वाला है जो कुछ ही देर तक जिन्दा रहेगा. सूर्योदय से पूर्व वहां पहुंचो. वही बालक तेरे प्रश्न का उत्तर का दे सकता है. चल यहां से जल्दी से रफूचक्कर हो ले.

राजा भयभीत था.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

2 COMMENTS

  1. Karma n reincarnation at play in life. Totally agree that a good Astrologer can forward you. This may help you to cushion the blow.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here