हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[fblike]
गुरुजी ने उन्हें देखते ही स्नेहपूर्वक पूछा- ले आये गुरुदक्षिणा?
तीनों ने सर झुका लिया.
उनमें से एक शिष्य कहने लगा- गुरुदेव, हम आपकी इच्छा पूरी नहीं कर पाए.
हमने सोचा था कि सूखी पत्तियां तो जंगल में बिखरी ही होंगी लेकिन आश्चर्य की बात है कि लोग उनका भी कितनी तरह से उपयोग करते हैं.
गुरु ने कहा- सूखी पत्तियां भी व्यर्थ नहीं हुआ करतीं बल्कि उनके भी अनेक उपयोग होते हैं यही ज्ञान देने के लिए मैंने यह गुरुदक्षिणा मांगी थी. तीनों शिष्य गुरु को प्रणाम कर अपने-अपने घर की ओर चले गए.
शिष्य जो गुरु जी की कहानी ध्यान से सुन रहा था.
उत्साह से बोला- गुरुजी, मैं भी आपकी बात का मर्म समझ गया. जब सर्वत्र सुलभ सूखी पत्तियां भी बेकार नहीं होतीं तो फिर हम कैसे किसी को छोटा और महत्त्वहीन मानकर तिरस्कार कर सकते हैं?
गूगल ने प्रभु शरणम् को 4.7 की रेटिंग दी है. आज तक ऐसी रेटिंग किसी हिंदू धार्मिक ऐप्प को नहीं मिली है.कुछ तो बात होगी कि गूगल इसे देता है ऐसी शानदार रेटिंग.
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.