[sc:fb]

रविवार को जन्मे व्यक्ति का स्वभावः

1. रविवार को जन्मे व्यक्ति सकारात्मक सोच के मालिक होते हैं और काफी विश्वसनीय होते हैं.

2. ये थोड़े इंट्रोवर्ट यानी अंतर्मुखी होते हैं. जल्दी घुलते-मिलते नहीं. इसलिए इनके दोस्त बहुत कम होते हैं. इनसे दोस्ती की पहल आपको करनी होगी.

3. ये काफी संवेदनशील होते हैं इसलिए किसी की भी बातें इनपर काफी दिनों तक असर करती हैं. यदि कोई बात बुरी लग गई या मन में बैठ गई तो आसानी से उसे  दिल से निकाल नहीं पाएंगे.

4. ये लोग अच्छे थिंकर या विचारक होते हैं इसलिए इस दिन जन्मे लोग अक्सर लेखन या वकालत के क्षेत्र में ज्यादा सफल होते हैं.

5. रविवार को जन्मे लोग वैसे तो बड़े मददगार स्वभाव के होते हैं लेकिन शॉर्ट टेंपर्ड यानी जल्दी क्रोधित होने वाले हैं जिसकी वजह से इनके करीबी लोग अक्सर इनसे नाराज हो जाते हैं.

हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. एक बार ये लिंक क्लिक करके देखें फिर निर्णय करें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

6. ये पैसे वाले होते हैं और अपने दम पर पैसा कमाने की कोशिश भी करते हैं.

7. किसी भी चीज के साथ समझौता करने को जल्दी तैयार नहीं होंगे.

8. ये सुंदरता को विशेष रूप से पसंद करते हैं इसलिए रविवार को जन्मे लोगों में प्रेम विवाह की संभावना ज्यादा रहती हैं.

9. लुक के मामले में भी काफी लकी होते हैं.

10. आप वैसे रिश्तों की काफी कद्र करते हैं इसलिए लोग आपको गुस्से के बावजूद छोड़ना नहीं चाहते हैं.

11. सूर्य जैसे ग्रहों के राजा हैं वैसे ही रविवार को जन्मे लोग थोड़े डॉमिनेंट मिजाज के होते हैं. अनुसरण करने वाले नहीं बल्कि ये चाहेंगे कि आप उनका अनुसरण करें.

[irp posts=”6210″ name=”दूसरों की ये वस्तुएं आपको चुपके से दरिद्र बनाती हैं”]

अगले पेज पर जानिए सोमवार को जन्मे व्यक्ति का कैसा होता है मिजाज

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

6 COMMENTS

    • आपके शुभ वचनों के लिए हृदय से कोटि-कोटि आभार.
      आप नियमित पोस्ट के लिए कृपया प्रभु शरणम् से जुड़ें. ज्यादा सरलता से पोस्ट प्राप्त होंगे और हर अपडेट आपको मिलता रहेगा. हिंदुओं के लिए बहुत उपयोगी है. आप एक बार देखिए तो सही. अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा. हमें विश्वास है कि यह आपको इतना पसंद आएगा कि आपके जीवन का अंग बन जाएगा. प्रभु शरणम् ऐप्प का लिंक? https://goo.gl/tS7auA

  1. आप के इस ऐप्स से हमे बहुत कुछ सीखने को मिला
    और आप सनातन धर्म प्रचार प्रसार जो कर रहे है इसके
    लिए हम दिल से आभार प्रगट करते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here