[sc:fb]

सभी लोग महल में भोजन करने के लिए चल पड़े. माता जानकी भोजन परोसने लगीं. हुनमानजी को भी श्रीराम जी ने पंक्ति में बैठने का आदेश दिया. हनुमानजी बैठ तो गए परंतु आदत ऐसी थी की श्रीराम के भोजन के उपरांत ही सभी भोजन करते थे.

आज श्री राम के आदेश से पहले भोजन करना पड़ रहा था. माता जानकी हनुमान जी को भोजन परोसती जा रही थी पर हनुमान का पेट ही नहीं भर रहा था. कुछ समय तक तो उन्हें भोजन परोसती रहीं फिर समझ गईं इस तरह से हनुमानजी का पेट नहीं भरने वाला.

उन्होंने तुलसी के एक पत्ते पर राम नाम लिखा और भोजन के साथ हनुमानजी को परोस दिया. तुलसीपत्र खाते ही हनुमानजी को संतुष्टि मिली और वह भोजन पूर्ण मानकर उठ खड़े हुए.

भगवान शिवशंकर ने प्रसन्न होकर हनुमानजी को आशीर्वाद दिया कि आप की राम भक्ति युगों-युगों तक याद की जाएगी और आप संकट मोचन कहलाएंगे.(आध्यात्म रामायण की कथा)

यह रामकथा सुधांशु मिश्र ने मुंबई से भेजी. सुधांशुजी नौकरीपेशा हैं और धर्म आध्यात्म में रूचि रखते हैं.

कथा यदि अप्रकाशित और Apps/Website की रुचि अनुसार हुई तो स्थान देने का प्रयास करेंगे. कथा askprabhusharnam@gmail.com पर मेल या 9871507036 पर WhatsApp करें.

ये भी पढ़ें-
जब शिवजी ने धरा कामदेव सा रूप, दारूवन में उपस्थित मुनियों की स्त्रियाँ भी हो गयी मोहित
तलाक, वैध्वय बाँझपन दोष आदि अपशकुनों व अविवाहिताओं के विवाह की बाधा मिटाता है यह व्रत
पार्वतीजी की माता मेना को मिला था एक शाप: जानिए शाप कैसे बन गया वरदान

हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. फेसबुक पेज लाइक करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा. https://www.facebook.com/PrabhuSharanam कथा पसंद आने पर हमारे फेसबुक पोस्ट से यह कथा जरुर शेयर करें.

धार्मिक चर्चा में भाग लेने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें. https://www.facebook.com/groups/prabhusharnam

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here