January 28, 2026

दशरथ और शनि में संघर्ष, राजा के पराक्रम से प्रसन्न शनि ने की अयोध्या पर कृपा. राजा दशरथ द्वारा शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिस्तोत्र रचने की कथा

shani-3एकबार नारदजी ने राजा दशरथ को बताया कि रोहिणी पर शनि दृष्टि के कारण सूखा पड़ा है. प्रजा त्रस्त है इसलिए आप आनंद छोडकर प्रजा के संकट का समाधान करें.

दशरथ राज्य भ्रमण को निकले. एक सरोवर के पास पहुंचे. एक पेड़ पर उन्होंने दो तोतों को बात करते सुना. तोता अपने साथी से कह रहा था-

हम सात पुश्तों से यहां रह रहे हैं लेकिन अब अयोध्या छोड़ने में भला है. भीषण सूखा पड़ने वाला है लेकिन राजा दशरथ अपनी रानियों के साथ ऐशो-आराम में मगन है.

पहले नारद और फिर शुक से ऐसी बात सुनकर दशरथ चिंतित हुए. वह सीधे इंद्र के दरबार में पहुंचे और उन्हें युद्ध के लिए ललकारा. देवों ने दशरथ को शांत कराया.

See also  विक्रम-बेताल संवादः कन्या का पति होने का अधिकारी कौन हो, कन्या के अपहर्ता को खोजने वाला, उस तक पहुंचाने वाला या अपहर्ता का वध करने वाला?
Share: