धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]
लड्डू गोपाल विग्रहः धन संपत्ति प्रदायक
भगवान श्रीकृष्ण के ऐसे स्वरुप का ध्यान करें जिसमें वह बालरूप में हैंऔर उनके हाथों में लड्डू हैं. भगवान के ऐसे चित्र या मूर्ति को हरे रंग के गोटेदार वस्त्र पर स्थापित करें.
धूप-दीप-पुष्प आदि से पूजा करके सफेद चन्दन का तिलक या लेप करें. प्रसाद में दूध और शर्करा से बनी खीर अर्पित करें. हरे रंग के आसन पर बैठकर चन्दन की माला से निम्न मंत्र का जप करें.
मंत्र-
ॐ स: फ्रें क्लीं कृष्णाय नम: या ऊं क्लीं कृष्णाय नमः
मंत्र जाप के बाद भगवान पर ठंढे दूध के कुछ छीटें दें. भगवान लडडू गोपालजी की आराधना घर के सदस्य की तरह की जानी चाहिए. भाव यह होना चाहिए कि हे लड्डू गोपाल जी आज से यह घर आपका है. आपकी ही कृपा से यह चलेगा. अब आप ही घर के स्वामी हैं तो घर का भार उठाएं. घर के सदस्यों को सद्बुद्धि दें. भगवान लडडू गोपाल की पूजा में छोटी-छोटी सावधानियों का भी ध्यान जरूर रखें. पढ़ें पोस्ट
[irp posts=”7028″ name=”लडडू गोपालजी की सेवा की पूरी विधि”]
करीब पांच लाख लोग अपनी नित्यपूजा प्रभु शरणम् ऐप्प की सहायता से करते हैं. आप भी जुड़कर लाभ लें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है तो फिर क्यों चूक रहे हैं.
Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
मानसिक कष्ट, मानसिक अशांति दूर करने और मन को शांत रखने के लिए किस स्वरूप का करें ध्यान, अगले पेज पर जानें.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.